Ekdant Sankashti Chaturthi Upay: आज की रात करें ये आसान उपाय, श्री गणेश की कृपा से दूर होंगी सभी परेशानी

डिजिटल डेस्क, भोपााल। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण और शुक्ल दोनों पक्षों की चतुर्थी को भगवान गणेश को समर्पित है। वहीं धार्मिक दृष्टि से ज्येष्ठ मास की चतुर्थी बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है। इसे एकदंत संकष्टी चतुर्थी (Ekdant Sankashti Chaturthi) के नाम से जाना जाता है, जो कि इस बार 16 मई 2025 यानि कि आज है। इस दिन के लिए कुछ आसान और अचूक उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से आपके जीवन संकट दूर होंगे और करियर में सफलता के साथ तरक्की प्राप्त होगी। आइए जानते हैं इनके बारे में...
जीवन के कष्ट होंगे दूर
- संकष्टी चतुर्थी की पूजा के बाद आज रात श्री गणेश को 11 दूर्वा अर्पित करें। इस छोटे से उपाय को करने से आपके जीवन के कष्ट दूर होंगे। साथ ही इस उपाय से आपके रुके हुए काम भी बनने लगेंगे।
कामधंधा में आएगी बरकत
यदि आप कोई कामधंधा करते हैं और ईमानदारी और मेहनत के बावजूद आपको उसका अच्छा परिणाम नहीं मिल रहा है तो आप इस दिन पूजा के दौरान गणेशजी को दूर्वा की 21 गांठें और गुड़ के 21 लड्डू अर्पित करें। दूर्वा और लड्डू चढ़ाते ओम वक्रतुंडाय नम: मंत्र का उच्चारण करें।
घर में होने वाला क्लेश होगा दूर
यदि आप लगातार पैसों की परेशानी का सामना कर रहे हैं और आपके घर में इसके चलते लगातार क्लेश की समस्या बनती है। ऐसे में आप पूजा के बाद एक काले रंग के कपड़े में आक की जड़ को रखकर बांध दें और इस पोटली को घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और क्लेश भी नहीं होगा।
मिलेगी करियर में सफलता
आप अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही तो मेहनत के साथ आप पूजा के दौरान गं गणपतये नमः मंत्र का कम से कम 11 बार जप करें। हर बार जप करते वक्त गणेशजी को एक गेंदे का फूल अर्पित करें। इस उपाय से आपको करियर में तरक्की प्राप्त होगी।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष, वास्तुशास्त्री) की सलाह जरूर लें।
Created On :   16 May 2025 6:15 PM IST