Ganesh Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी पर करें ये आसान उपाय, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

विनायक चतुर्थी पर करें ये आसान उपाय, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व बताया गया है। वैदिक पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 नवंबर, सोमवार को पड़ रही हिै। इस दिन भक्तजन गणपति जी के लिए व्रत रखने के साथ ही विशेष पूजा करते हैं। इसके अलावा इस दिन के लिए कई उपाय बताए गए हैं। जिन्हें आजमाने से आपकी जिंदगी में सुख समृद्धि आती है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

यदि आप किसी पैतृक संपत्ति से संबंधित विवाद से परेशान हैं तो विनायक चतुर्थी पर गणेश जी को चांदी का टुकड़ा अर्पित करें। इसके अलावा यदि आप किसी तरह के मानसिक तनाव से परेशान हैं तो विनयाक चतुर्थी पर गणेश जी को शतावरी चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। घर में यदि किसी प्रकार की कलह हो तो गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को गेंदे के फूल की माला अर्पित करें बाद में ये माला अपने द्वार पर वंदनवार की तरह लटका दें। इससे आपके घर में शुभता और शांति का वास होता है।

यदि आपके जीवन में बहुत ज्यादा परेशानी चल रही है, जिससे निकलने के तमाम प्रयासों को करने के बाद भी समस्याओं से पीछा नहीं छूट रहा है तो इसके लिए विनायक चतुर्थी पर गणेश जी के इस मंत्र का एक माला यानि 108 बार जाप करें। इसके बाद बप्पा से अपनी समस्या कहें और परेशानियों से मुक्ति की प्रार्थना करें। ये मंत्र न केवल आपको परेशानियों से मुक्ति दिलाता है बल्कि इस मंत्र के जाप से बप्पा प्रसन्न होकर अपने भक्त की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं।

अगर किसी के प्रेम जीवन में समस्याएं आ रही हो तो उन्हें विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश के पांच इलायची और पांच लौंग अर्पित करनी चाहिए। मान्यता है कि इससे गणपति बप्पा प्रसन्न होते हैं और धीरे-धीरे आपके प्रेम संबंध फिर से मधुर हो जाते हैं। विवाहित लोगों को विनायक चतुर्थी पर मंदिर में जाकर भगवान गणेश को हरे रंग के वस्त्र अर्पित करने चाहए। इससे दांपत्य जीवन सुखमय होता है।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   22 Nov 2025 11:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story