- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Sarv pitru or mahalaya amavasya or pitru moksha Amavasya 2017
दैनिक भास्कर हिंदी: पितृ पक्ष अमावस्या : आज इस मुहूर्त में विदा लेंगे पितर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आश्विन अमावस्या को सर्वपितृ अमावस्या के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि 15-16 दिन पृथ्वी पर विचरण करने के बाद अमावस्या के दिन पितृ विदा लेते हैं। इसलिए इस दिन सभी पितरों का स्मरण करना चाहिए। तिथि में फेर के चलते इस वर्ष सर्वपितृ अमावस्या मंगलवार 19 सितंबर अर्थात आज से शुरू होकर 20 सितंबर को दोपहर 11.15 बजे तक रहेगी।
अगर भूल गए हैं तारीख
माना जाता है कि इस दिन ज्ञात-अज्ञात सभी पितरों का श्राद्ध किया जाता है। इस दिन पितृ हमसे विदा लेते हैं। विद्वानों के अनुसार पितृ अमावस्या के दिन ऐसे पूर्वजों जिनकी मृत्यु की तारीख हमें याद नहीं होती है या फिर फिर हम उनका श्राद्ध करना भूल जाते हैं तो ऐसे भूले बिसरे सभी पितरों का श्राद्ध पितृ अमावस्या को किया जा सकता है।
जल और तिल
श्राद्ध के दिन पितरों का जल और तिल से तर्पण करना चाहिए। तिल का का इस तर्पण में अति महत्व है। कहा जाता है कि इनके बिना पितरों का तर्पण पूर्ण नहीं माना जाता है। जल और तिल के बिना तर्पण करने से पितृ प्यासे ही रह जाते हैं। पवित्र नदियों के तटों सहित गया, व कठियावाड़ का सिद्धपुर जिसे मातृगया के नाम से जाना जाता है, में पितरों का तर्पण करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
कल स्नानदान
20 सितंबर अर्थात कल स्नानदान अमावस्या का योग है, जिसकी वजह से 19 सितंबर अर्थात आज ही सर्वपितृ अमावस्या मनाई जाएगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इंदिरा एकादशीः पितराें के मोक्ष के लिए आज की जाती है शालिग्राम पूजा
दैनिक भास्कर हिंदी: 12 प्रकार के 'श्राद्ध', जानिए कौन-सा कब और क्यों किया जाता है ?
दैनिक भास्कर हिंदी: पितृपक्ष 2017 : जिनकी मृत्यु तिथि ज्ञात ना हो इस दिन करें उनका 'श्राद्ध'
दैनिक भास्कर हिंदी: इस वर्ष 15 दिन के पितृ पक्ष, जानिए क्यों जरूरी है श्राद्ध ?