CA Results 2025: सीए एस्पीरेंट्स का इंतजार हुआ खत्म, कल जारी होंगे फाइनल, इंटर और फाउंडेशन के रिजल्ट्स, जानें कैसे करें चेक

- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कर रहा है रिजल्ट जारी
- 6 जुलाई को जारी किए जाएंगे रिजल्ट्स
- इस वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे रिजल्ट्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए लाखों एस्पीरेंट्स का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की तरफ से ऐलान किया गया है कि, मई 2025 सत्र के सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन एग्जाम्स का रिजल्ट 6 जुलाई 2025 को जारी कर दिया जाएगा। सभी सीए एस्पीरेंट्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट के जारी होते ही सभी छात्रों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर वेबसाइट पर लॉगइन करके रिजल्ट देखा जा सकता है।
कब जारी होगा रिजल्ट?
सीए इंटरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट दोपहर में करीब 2 बजे जारी किया जाएगा। सीए फाउंडेशन का रिजल्ट शाम को 5 बजे अनाउंस किया जाएगा। साथ ही टॉपर्स के नाम और पासिंग पर्सेंटेज भी जारी कर दिॉए जाएंगे।
कितने नंबरों की होगी आवश्यकता?
ICAI के मुताबिक, उम्मीदवार को पास होने के लिए हर पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी है। फाउंडेशन परीक्षा में टोटल 55 प्रतिशत अंक बहुत ही जरूरी है। इंटरमीडिएट में कुल करीब 50 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी हैं। अगर कोई उम्मीदवार किसी एक पेपर में भी 40 प्रतिशत से कम लाता है तो उसको फेल माना जाएगा, भले ही उसके टोटल मार्क्स पासिंग मार्क्स से ज्यादा हों। देशभर के कई सेंटर्स में परीक्षाएं हुई थीं और अब छात्र अपनी मेहनत के रिजल्ट का इंतजार जोरों से कर रहे हैं।
कब हुए थे सीए एग्जाम्स?
सीए फाइनल (ग्रुप 1)- 2, 4 और 6 मई 2025
सीए फाइनल (ग्रुप 2)- 8, 10 और 13 मई 2025
सीए इंटर (ग्रुप 1)- 3, 5 और 7 मई 2025
सीए इंटर (ग्रुप 2)- 9, 11 और 14 मई 2025
कैसे देखें रिजल्ट?
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं और फिर 'CA Final / Intermediate / Foundation May 2025 Result' लिंक पर क्लिक करें और फिर अपना रोल नंबर लिखें। रोल नंबर लिखने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर डालें इसके बाद कैप्चा कोड डालें और फिर अपना रिजल्ट देखें।
Created On :   5 July 2025 6:19 PM IST