दिल्ली : हंसराज कॉलेज के क्लास रूम में गिरा सीलिंग फैन, गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध हंसराज कॉलेज में चलती कक्षा के दौरान एक पंखा क्लास रूम में गिर गया। यह घटना नॉर्थ कैंपस के सबसे प्रसिद्ध कॉलेजों में से एक हंसराज कॉलेज में हुई। छात्रों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से एक चलता हुआ यह पंखा क्लास के बीच में गिरा, जिससे कई छात्रों को चोटे आई हैं। इसके विरोध में छात्रों ने गुरुवार देर रात तक प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्विद्यालय का ही नहीं, बल्कि देश के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों में से एक है, जहां पर देश के कोने-कोने से छात्र पढ़ने आते हैं। यहां हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे छात्र समुदाय में भय का माहौल कायम कर दिया है। अभाविप से जुड़े छात्र आर्यन मान ने बताया कि हंसराज कॉलेज में कई मूलभूत सुविधाओं में अनियमितता के चलते छात्रों में असंतोष है। चलती कक्षा में सीलिंग फैन के गिरने की दुर्घटना एक उदाहरण मात्र है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jun 2023 9:34 AM IST