झारखंड: मैट्रिक में छात्राएं और इंटर साइंस में छात्र रहे अव्वल

झारखंड: मैट्रिक में छात्राएं और इंटर साइंस में छात्र रहे अव्वल
Patna: Students celebrate after CBSE Class X results were declared in Ranchi on June 3, 2017. (Photo: IANS)
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मैट्रिक में छात्राएं और इंटर साइंस में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा। हालांकि दोनों परीक्षाओं में फस्र्ट टॉपर लड़कियां रही हैं। श्रेया सोनगिरी ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक और दिव्या गौरव ने 95.87 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर साइंस का टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। मैट्रिक में कुल मिलाकर 95.38 और इंटर साइंस में 81.45 प्रतिशत रिजल्ट रहा। मैट्रिक में कुल 95.54 प्रतिशत छात्राओं और 95.19 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। इसी तरह इंटरमीडिएट साइंस में छात्रों के उतीर्ण होने का प्रतिशत 82.87 है जबकि छात्राओं का प्रतिशत 78.93 है।

झारखंड के शिक्षा सचिव के रवि कुमार और झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन अनिल कुमार महतो ने एक सादे समारोह में रिजल्ट का ऐलान किया। इसके साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी हो गए। मैट्रिक में चार लाख 27 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 4 लाख सात हजार से ज्यादा सफल रहे। इसी तरह इंटर के विज्ञान संकाय में कुल 73 हजार 833 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 60 हजार 134 सफल घोषित किए गए।

12वीं साइंस की टॉपर दिव्या कुमारी रामगढ़ के जीएम हाई स्कूल की छात्रा है। सेकेंड टॉपर रांची के उसुर्लाइन कॉन्वेंट की खुशी कुमारी और थर्ड टॉपर इसी स्कूल की प्रियंका घोष और हजारीबाग के इंटर साइंस कॉलेज के पवन कुमार राणा रहे। मैट्रिक टॉपर श्रेया सोनगीरी जमशेदपुर के पूरना पानी आदिवासी हाई स्कूल की छात्रा है। सेकेंड टॉपर दुमका के हथिया पाथर के सौरभ कुमार पाल और थर्ड टॉपर हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की दीक्षा भारती रहे।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 May 2023 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story