Gallant Ispat Limited: मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों का गैलेंट इस्पात लिमिटेड में प्लेसमेंट

मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों का गैलेंट इस्पात लिमिटेड में प्लेसमेंट

भोपाल। मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (MPU) का सदैव प्रयास रहा है कि छात्रों को औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जाए, ताकि वे तकनीकी रूप से सक्षम होने के साथ-साथ व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी प्रतिस्पर्धी बन सकें।

मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (MPU) के बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सत्र 2025 के छात्र अभिजीत प्रकाश, निशांत कुमार वर्मा, त्रिदेव कुमार, दीपक कुमार एवं प्रदुमन कुमार सिंह ने प्रतिष्ठित कंपनी गैलेंट इस्पात लिमिटेड में प्लेसमेंट प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी इस सामूहिक उपलब्धि पर संपूर्ण MPU परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।

गैलेंट इस्पात लिमिटेड भारत की अग्रणी इस्पात निर्माण कंपनियों में से एक है, जो अपनी तकनीकी दक्षता और उत्पाद की गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। इस प्रतिष्ठित कंपनी में चयनित होना विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

विश्वविद्यालय के निदेशकगण एवं विभागाध्यक्षों ने सभी चयनित छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के शिक्षकों ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और MPU द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का परिणाम है।

Created On :   21 Aug 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story