पत्रकारिता विश्वविद्यालय: एमसीयू में एडवर्टर 360 की अभिनव प्रदर्शनी

एमसीयू में एडवर्टर 360 की अभिनव प्रदर्शनी
  • विज्ञापन, समाज से संवाद का प्रभावी माध्यम : हेमंत वायंगणकर
  • अनूठी प्रदर्शनी में विभाग को रचनात्मकता, नवाचार और संचार की जीवंत प्रयोगशाला में बदल दिया
  • रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता को मिलाकर अपने भविष्य को संवारें स्टूडेंट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एडवर्टर 360 नामक एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसने विभाग को रचनात्मकता, नवाचार और संचार की जीवंत प्रयोगशाला में बदल दिया।

इस प्रदर्शनी में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए देश के चुनिंदा ब्रांड्स 360 डिग्री विज्ञापन अभियानों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश माध्यम में महाप्रबंधक एवं प्रभारी प्रशासन रहे हेमंत वायंगणकर को विभागाध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने स्मृति चिह्न भेंट कर किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. जया सुरजानी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में वायंगणकर ने कहा कि “विज्ञापन अब केवल उत्पाद बेचने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक प्रभावी जरिया बन गया है । यहां छात्रों ने न केवल कल्पना की उड़ान भरी है, बल्कि ब्रांड को एक नई दृष्टि से परिभाषित किया है ।” उन्होंने कहा कि वे इसी जोश और उत्साह के साथ रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता को मिलाकर अपने भविष्य को संवारें । एडवर्टर 360 प्रदर्शनी में हर छात्र समूह ने एक ब्रांड चुना और उसके लिए विज्ञापन की पूरी श्रृंखला तैयार की। जिसमें- प्रिंट विज्ञापन, टीवीसी (टेलीविज़न कमर्शियल्स), रेडियो जिंगल, सोशल मीडिया पोस्ट्स, पैकेजिंग डिज़ाइन, आउटडोर प्रचार माध्यम, ब्रोशर एवं पोस्टर डिजाइन शामिल थे। इन सभी माध्यमों के ज़रिए छात्रों ने दिखाया कि कैसे एक ब्रांड को हर मंच पर एक मजबूत और सुसंगत छवि के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है।

कार्यक्रम में विभाग के पूर्व छात्र भी शामिल हुए, इसमें विशेष बात यह रही कि बैच 2003-2005 की पूर्व छात्राएं, मृदुता शर्मा और कल्पना शर्मा विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुईं। दोनों ने विज्ञापन और जनसंपर्क के क्षेत्र में अपने व्यावसायिक अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। क्विज और ज्ञान का समावेश - कार्यक्रम को और भी रोचक बनाने के लिए "ब्रांडिंग क्विज़" और "गेस द लोगो" जैसे मनोरंजक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों में विभिन्न ब्रांड्स के लोगो, टैगलाइन और ब्रांड एंबेसडर से संबंधित प्रश्न पूछे गए। यह पहल छात्रों की ब्रांड जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी, जिससे वे मार्केटिंग और उपभोक्ता व्यवहार को बेहतर ढंग से समझ सकें।प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थी, शिक्षक, और आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की मेहनत, प्रस्तुति कौशल और नवाचार की सराहना की। प्रदर्शनी के अंत में सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी गई और आने वाले दिनों में ऐसे और कार्यक्रम करने को प्रेरित किया गया।

Created On :   24 May 2025 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story