Kerala Protest: तिरुवनंतपुरम में एसएफआई का विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के खिलाफ फिर उठने लगी आवाज, जानें क्या है मामला?

- केरल में भारी प्रोटेस्ट
- राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के खिलाफ नारेबाजी
- राज्यपाल पर भगवाकरण का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्य शनिवार (26 जुलाई) को प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी अपने-अपने हाथ में झंडा लिए जोरदार नारे लगा रहे हैं। यह प्रोटेस्ट विश्वविद्यालयों के भगवाकरण का आरोप लगाते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के खिलाफ किया जा रहा है। आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब राज्यपाल के खिलाफ भीड़ उतरी हो। हाल ही में छात्र और युवा संगठन डीवाईएफआई (डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया) और एआईएसएफ (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन) के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी आवाज उठाई थी।
केरल यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ था प्रदर्शन
कुछ दिनों पहले डीवाईएफआई और एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने केरल यूनिवर्सिटी के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था। कार्यकर्ता इतने गुस्से में थे कि वह यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर चढ़े और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के खिलाफ खूब नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था जो लगातार लोगों को रोकने की कोशिश में थे। कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी गई थी। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया था।
प्रदर्शन के पीछे की वजह?
एआईएसएफ और डीवाईएफआई के कार्यकर्ता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि राज्यपाल, राज्य के फंड से संचालित यूनिवर्सिटी का भगवाकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सोच से प्रभावित है और उनके विचारों को हवा दे रही है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि प्रदर्शनकारियों ने नए कुलपति के अपॉइंटमेंट के दौरान पारदर्शिता की कमी रहती है। साथ ही, उन चेहरों को नियुक्त किया जाता है जो संघ से जुड़े होते हैं।
Created On :   26 July 2025 2:36 PM IST













