- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संदीपनी विद्यालय में नशा मुक्ति पर...
Panna News: संदीपनी विद्यालय में नशा मुक्ति पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

- ककरहटी नगर स्थित संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- संदीपनी विद्यालय में नशा मुक्ति पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
Panna News: ककरहटी नगर स्थित संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत जागरूकता के उद्देश्य से ककरहटी चौकी पुलिस द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी, प्रभारी प्राचार्य प्रशंात यादव सहित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत कराई गई। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्रायें गणमान्य जन उपस्थित हुए। समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ने बताया कि शराब, गांजा व अन्य प्रकार के मादक पदार्थाे के नशे से जीवन को नुकसान पहुंचता है। नशे से जहां हमारे स्वास्थ्य को अपूर्णीय क्षति होती है वहीं नशे से आर्थिक नुकसान होता है और सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है।
नशे की वजह से गंभीर जानलेवा बीमारी से जीवन भी गवांना पडता है। मादक पदार्थाे का नशा न केवल जो नशा करता है उसको प्रभावित करता है बल्कि उसके अपने प्रिय जन भी इससे अलग-अलग प्रकार से प्रभावित होते है। प्रभारी प्राचार्य प्रशांत यादव ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वयं नशे से दूर रहें और लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। चौकी प्रभारी ककरहटी आर.आर. प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि हमारा प्रदेश नशा मुक्त हो। श्री प्रजापति ने छात्रों तथा उपस्थितजनों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि परिवारों में विवाद का कारण नशा भी है। महिला हिंसा की घटनाओं जिसमें पति द्वारा पत्नी के साथ तथा अन्य लोगों के साथ विवाद करने मारपीट किए जाने के मामले पुलिस के पास बढ़ रहे है। जिसमें कमी नशा मुक्ति से ही आयेगी, कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित स्टाफ गणमान्यजनों ने नशा मुक्ति के लिए शपथ ली गई।
Created On :   24 July 2025 2:12 PM IST