- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो साल बाद भी तैयार नहीं हो पाया...
Panna News: दो साल बाद भी तैयार नहीं हो पाया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन

- दो साल बाद भी तैयार नहीं हो पाया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन
- भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से शुरू नहीं हो पाया अस्पताल का संचालन
Panna News: करीब तीन साल पहले क्षेत्रवासियों की मांग पर तत्कालीन मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर ग्राम पहाडीखेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंजूर किया गया था। उपस्वास्थ्य केन्द्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन होने से क्षेत्र के तीन दर्जन के वांशिदों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा जल्द मिलने की उम्मीद जागी थी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन हो सके। इसके लिए सरकार द्वारा भवन निर्माण के लिए राशि भी मंजूर कर दी गई थी जिससे भवन का निर्माण कार्य होने पर ग्राम पहाडीखेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन शुरू हो सकें परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत हुए दो साल का समय गुजर चुका है और अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है जिसके चलते क्षेत्र लोग स्वास्थ्य सेवाओं को लेेकर परेशान हो रहे है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण के लिए एक साल का समय निर्धारित किया गया था लेकिन दो साल पूरे हो गए है और वर्तमान स्थिति यह है कि भवन की छपाई का कार्य पूरा नहीं हुआ है कमरों में फर्शीकरण सहित बाउण्ड्री वॉल, चिकित्सक, कर्मचारी आवास का कार्य भी आधा-अधूरा पडा हुआ है। लोग भवन निर्माण कार्य की देरी से चिंतित है।
अस्पताल भवन निर्माण की २९५ लाख है लागत
जानकारी के अनुसार पहाडीखेरा मेें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के साथ ही एक जी और एक एच टाइप आवास गृह निर्माण कार्य के लिए दिनाक ०३ फरवरी २०२३ को प्रशासकीय स्वीकृति राशि २९५.४५ लाख मंजूर की गई। निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग भवन को एजेंसी बनाया गया है। जिसके द्वारा कार्य संबंधी आदेश दिनांक २१ जुलाई २०२३ को जारी किया गया था कार्य आदेश के जारी होने के बाद दिनांक ०६ जुलाई २०२३ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन तत्कालीन मंत्री तथा पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया था। अनुबंध अनुसार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य २१ जुलाई २०२४ को पूर्ण हो जाना चाहिए था जो कि नहीं हुआ इसके बाद विभाग द्वारा कार्य पूर्ण होने की संभावित तारीख ३० जून २०२५ तय की गई वह भी गुजर चुकी है और और अभी अस्पताल भवन का निर्माण कार्य का काफी शेष है।
इनका कहना है
स्लैब पड गया है, प्लास्टर चल रहा है, स्वास्थ्य विभाग की जितनी भी बिल्डिंग जिले में बन रहीं हैं। वहां पर बजट न आने के कारण यह स्थिति निर्मित हो रही हैं।
बी.के. त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री पीआईयू पन्ना
आठ-आठ माह पेमेण्ट नहीं आता है इस कारण से काम रूक जाता है यदि समय पर भुगतान होता रहता तो अभी तक बिल्डिंग का काम पूरा हो जाता।
संजू सिंह, ठेकेदार
Created On :   22 July 2025 1:15 PM IST