Panna News: ग्राम पंचायत मनकौरा में मोबाईल खरीदी व इंटरनेट रिचार्ज के नाम पर भ्रष्टाचार

ग्राम पंचायत मनकौरा में मोबाईल खरीदी व इंटरनेट रिचार्ज के नाम पर भ्रष्टाचार
  • ग्राम पंचायत मनकौरा में मोबाईल खरीदी व इंटरनेट रिचार्ज के नाम पर भ्रष्टाचार

Panna News: रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मनकौरा में फर्जी तरीके से हांथ से लिखी पर्ची का बिल लगाकर राशि आहरण का मामला सामने आया है। जब इस संबध में पंचायत दर्पण पोर्टल पर जांच की गई तो अपलोड किये गये रजिस्टर्ड बिलों से कई भुगतान में फर्जीवाडा मिला जबकि राशि आहरण पर जीएसटी का बिल लगाने का नियम है। अगर यह राशि किसी पंचायतकर्मी के खाते में सीधे तौर पर जाती है तो यह वित्तीय अनियमितता है। हालांकि वित्तीय अनियमिताओं के मामले कई बार प्रकाशित करने के बाद भी जनपद या जिला पंचायत के आला अधिकारी कार्यवाही नहीं करते। बिल के अनुसार 05 जनवरी 2025 को पांचवें वित्त की राशि से 20 हजार का भुगतान किया गया। भुगतान में लगे बिल की कॉपी एक हाथ से लिखी गई पर्ची है।

जिसमें लिखा गया है कि बीस हजार रुपए रोजगार सहायक भूपेंद्र शर्मा को मोबाइल खरीदने के लिए ईपीओ के माध्यम से रैपुरा स्टेट बैंक के खाता संख्या 31205067598 में डाले गए व नीचे रसीद लिख दिया गया। जिस परी सरपंच व सचिव की सील के साथ हस्ताक्षर भी हैं। 16 अगस्त 2024 को लगाए गए बिल संख्या 14131770 के अनुसार पंचायत ने 18 हजार रुपए का भुगतान इंटरनेट के बिल के नाम पर किया गया। बिल के नाम पर एक सफेद कागज में लिखा गया। अठारह हजार रुपए भूपेंद्र शर्मा के खाता क्रमांक 31205067598 में राशि नेट रिचार्ज का भुगतान किया गया।

इनका कहना है

मुझे मामले की जानकारी नहीं थी मैं दिखवाता हूं।

भगवान सिंह, सीईओ जनपद शाहनगर

Created On :   21 July 2025 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story