- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत लाइन...
Panna News: विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत लाइन आपरेटर हुआ लापता, कनिष्ठ यंत्री तथा एक अन्य पर ओवर ड्यूटी कराकर प्रताडि़त करने का आरोप

- विद्युत सब स्टेशन में कार्यरत लाइन आपरेटर हुआ लापता
- कनिष्ठ यंत्री तथा एक अन्य पर ओवर ड्यूटी कराकर प्रताडि़त करने का आरोप
Panna News: विद्युत विभाग के बृजपुर स्थित सब स्टेशन में आउट सोर्स से नियुक्त एक लाइन आपरेटर युवक के लापता हो जाने से सनसनी फैल गई है। लापता लाइन आपरेटर युवक बृजेश त्रिवेदी उर्फ गुड्डू पिता प्रेमशंकर त्रिवेदी उम्र ३० वर्ष निवासी बृजपुर के लापता होने के पूर्व उसके द्वारा लिखे गए पत्रों की भी जानकारी सामने आई है। जिसमें उसके द्वारा विद्युत विभाग ग्रामीण मंडल पन्ना में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री संतोष विश्वकर्मा तथा विद्युत विभाग में कार्यरत एक आउट सोर्स कर्मचारी राजेश वर्मा के विरूद्ध ओवर डियूटी कराने और प्रताडि़त करने के आरोप लगाए गए है। लापता लाइन आपरेटर का एक पत्र बृजपुर थाना की बाउण्ड्री के गेट में मिला है साथ ही साथ लिखा गया पत्र लाइन आपरेटर द्वारा विभागीय वाट्सएप ग्रुुप में भी शेयर किया गया है इसके साथ ही उसका द्वारा छोड गया पत्र रमखिरिया स्थित उसके ममिया ससुर के दरवाजे में तथा एक पत्र अपने पिता के घर के दरवाजे में परिजनों को मिले होने की भी जानकारी सामने आई है। युवक के इस तरह से पत्र छोडक़र लापता होने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
सप्लाई लाइन को लापता होने से पहले किया बंद
विद्युत सब स्टेशन बृजपुर में कार्यरत लाइन आपरेटर बृजेश त्रिवेदी के लापता होने का जो घटनाक्रम सामने आया है उसके अनुसार वह रात में सब स्टेशन में ड्यूटी कर रहा था। जिसके द्वारा सब स्टेशन से सप्लाई होने वाली विद्युत लाइन करीब पौंने एक बजे बंद कर दी गई जिससे बृजपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप्प हो गई। विद्युत सप्लाई काफी समय तक बंद रहने के बाद उपभोक्ताओं द्वारा विभागीय अधिकारियों तक सम्पर्क करते हुए इसकी जानकारी दी गई। इसी दौरान लाइन आपरेटर बृजेश त्रिवेदी द्वारा ग्रुप में १९-२० जुलाई की रात्रि ०१:०६ मिनट पर सब स्टेशन से जाने के साथ ही ओवर ड्यूटी और प्रताडि़त करने संबंधी अपना पत्र भी पोस्ट कर दिया था जिसमें बृहस्पति कुण्ड जाना भी उल्लेख किया गया था। पूरे घटनाक्रम के बीच रात्रि में कनिष्ठ यंत्री श्री विश्वकर्मा रात्रि में ही विद्युत सब स्टेशन पहुंच गए तो पाया कि सब स्टेशन के गेट में ताला लगा हुआ था बगल का गेट खुला होने पर वह विद्युत सब स्टेशन के अंदर चले गए इसके साथ ही लापता हुए लाइन आपरेटर की तलाश की गई जो कि नहीं मिला इसके बाद करीब ०४ बजे बंद सप्लाई लाइन को चालूू किया गया इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आने के बाद रात्रि में ही बृजपुर थाना पुलिस द्वारा लापता हुए लाइन आपरेटर की तलाश शुरू कर दी गई थी।
वृहस्पति कुण्ड के आगे बरहों नाला में मिली मोटर साइकिल
सोशल मीडिया में लापता द्वारा पत्र सांझा किए जाने के साथ ही पुलिस को जानकारी लगी जिस पर थाना की पुलिस द्वारा इसे गंभीरता से लिया और रात में करीब डेढ़ बजे उसकी तलाश शुरू कर दी। बृजपुर से बरहो मार्ग में तलाश के लिए गई पुलिस को बरहोंकुंदकपुर के नाला जो कि बृहस्पति कुण्ड के आगे है नाले के बीच में उसके द्वारा खडी की गई मोटर साइकिल मिल गई। मोटर साइकिल मिलने के बाद पुलिस रात में उसकी तलाश करती रही।
लापता को लोगों द्वारा देखे जाने की भी सामने आई जानकारी
लापता हुए लाइन आपरेटर की तलाश जारी है। लापता होने के बाद रात्रि में ही ढाई बजे उसके द्वारा अपने एक मित्र के साथ बात किए जाने का आडियो भी सामने आया है। जिसमें वह ओवर ड्यूटी को लेकर तंग करने की बातचीत कर रहा है। इसके साथ ही साथ लापता के बरहोंकुदकपुर स्थित ठाकुर बाबा के स्थान में लोगो द्वारा आज दूसरे दिन देखे जाने की जानकारियां सामने आई है इन जानकारियों से यह बात कही जा रही है कि लापता लाइनमैन सुरक्षित है। बरहाल देर शाम तक लापता लाइन आपरेटर की तलाश जा रही है।
इनका कहना
लाइन आपरेटर युवक के लापता होने की सूचना पर गुम इंसान के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है जिसकी तलाश कर रहे है। घटनाक्रम को लेकर जांच भी शुरू कर दी है।
महेंद्र सिंह भदौरिया
थाना प्रभारी बृजपुर
Created On :   21 July 2025 10:38 AM IST