गीक्स ऑफ गुरुकुल इंटर्नशिप: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के 15 छात्रों को गीक्स ऑफ गुरुकुल में मिला स्टिपेन्ड बेस्ड इंटर्नशिप का मौका

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के 15 छात्रों को गीक्स ऑफ गुरुकुल में मिला स्टिपेन्ड बेस्ड इंटर्नशिप का मौका

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी और गीक्स ऑफ गुरुकुल की साझेदारी में संचालित कोर्सेज के अंतर्गत विश्वविद्यालय के 15 छात्रों को गीक्स ऑफ गुरुकुल में इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त हुआ है। इसमें गरिमा ठाकुर को डाटा एनालिस्ट, साक्षी लिकितकर को पाइथन डेवलपर, मुस्कान लाडे को पाइथन डेवलपर, सिद्धेश केवाटे को डाटा साइंटिस्ट, दिव्या मालवीय को डाटा साइंटिस्ट, आंचल लोखंडे को पाइथन डेवलपर, प्रगति गायकवाड़ को डाटा साइंटिस्ट, वैष्णवी कौशिक को साइबर सिक्योरिटी इंटर्न, माधवी पवार को एनालिस्ट, चेतना लाडे को डाटा साइंटिस्ट, वैभवी सोनी को ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कुणाल बंसल को जावा डेवलपर, कावरी गलफट को जावा डेवलपर, आमोद शर्मा को जावा डेवलपर एवं लक्ष्य श्रीवास्तव को एप डेवलपर के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।

इस इंटर्नशिप में छात्रों को ₹15,000 तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा। यह न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा, बल्कि उन्हें वास्तविक उद्योग अनुभव भी प्रदान करेगा।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि इस उपलब्धि को विद्यार्थियों के परिश्रम और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम बताया है। संस्था ने आगे और अधिक छात्रों को इन अवसरों से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

वहीं, एसजीएसयू के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा और कुलगुरू डॉ. विजय सिंह ने कहा कि एसजीएसयू में हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल शैक्षणिक ज्ञान नहीं, बल्कि व्यावसायिक कौशल और इंडस्ट्री एक्सपोजर देना है। यह इंटर्नशिप उसी दिशा में उठाया गया एक मजबूत कदम है। हम आने वाले समय में और भी अधिक छात्रों को ऐसे अवसर उपलब्ध कराते रहेंगे।

Created On :   24 July 2025 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story