राजस्थान: झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने के केस में सीएम ने पांच दिनों में मांगी रिपोर्ट, सरकार -प्रशासन ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

- राज्यभर की किस इमारत में कितनी ताकत, PWD विभाग के अधिकारी बताएंगे
- 7 बच्चों की मृत्यु 20 घायल , शिकायत के बावजूद सही समय पर नहीं उठाए कदम
- घटना की आरंभिक जांच शुरू हो, 5 लोग निलंबित
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने के केस में सरकार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। आपको बता दें स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की जान चली गई जबकि 20 बच्चे घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। भजनलाल शर्मा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने घटना को लेकर कहा, आगामी पांच दिनों में मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट मांगी है। राजस्थान की सभी इमारतों और भवनों को लेकर PWD विभाग के अधिकारी बताएंगे कि किस इमारत में कितनी ताकत है।
झालावाड़ कलेक्टर अजय सिंह राठौर ने स्कूल की छत गिरने की घटना पर कहा, कल सुबह लगभग 7:45 से 8 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि स्कूल का एक कक्ष ध्वस्त हो गया है और बच्चे मलबे में दब गए हैं। बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 बच्चों की मृत्यु हुई है और 20 अन्य घायल हैं जो ठीक हैं। उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। घटना की आरंभिक जांच शुरू हो गई है और 5 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान की पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "इस दुख की घड़ी में सभी एकजुट हैं। मुख्यमंत्री ने कल कुछ घोषणाएं की हैं और हम उन पर अमल करेंगे। हम शिक्षा, राशन जैसे मुद्दों पर काम करेंगे। हम गांव की स्थिति सुधारने के लिए एक समीक्षा बैठक करेंगे. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। कल पिपलोदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 7 छात्रों की मृत्यु हो गई थी और कई अन्य घायल हैं।
राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने की घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "कल की घटना बहुत ही दर्दनाक है। मासूम बच्चों पर पढ़ते हुए छत गिर जाए और 7 की मृत्यु हो जाए। ये पूरी तरह से लापरवाही के कारण हुआ है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। मुझे खेद है कि वहां के शिक्षा मंत्री पिछली कांग्रेस सरकार की बात कर हैं। डेढ़ साल से आपकी सरकार है। डबल इंजन आपके पास है। पूरा साधन है फिर भी आप लोगों ने लापरवाही की। शिकायत के बावजूद सही समय पर कदम नहीं उठाए गए। वहां की सरकार को निर्णायक कदम उठाना चाहिए।
Created On :   26 July 2025 7:37 PM IST