भाजपा पर बरसे: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत -पाक मैच और NCERT सिलेबस बदले जाने को लेकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

- यूपी के कानपुर में आयोजित हो रहा है भारत -पाक मैच
- महात्मा गांधी को गोड्से ने क्यों मारा उसकी वजह भी NCERT से निकाल दी
- सावरकर ने सबसे पहले बंटवारे का नारा दिया था
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के कानपुर में आयोजित हो रहे भारत -पाक मैच और NCERT सिलेबस बदले जाने को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सबसे मेरा सवाल है कि आपमें इतनी ताकत नहीं है कि वह पाकिस्तान जिसने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों को मज़हब पूछकर गोली मारी, आप उस पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते... हम पूछते हैं प्रधानमंत्री से जब आपने कहा खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता तो एक क्रिकेट मैच से BCCI को कितने पैसे आएंगे, 2000 करोड़?, 3000 करोड़? हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे, ये भाजपा को बताना चाहिए... हम उन 26 नागरिकों के साथ कल भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं और कल भी खड़े रहेंगे
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा BJP ने NCERT का सिलेबस बदल दिया है, मुसलमान को बंटवारे के लिए ज़िम्मेदार बताया, हम बंटवारे के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।सावरकर ने सबसे पहले बंटवारे का नारा दिया था, माउंटबेटन बंटवारे के लिए ज़िम्मेदार हैं, उस समय की कांग्रेस की हुकूमत जिम्मेदार है, हम बंटवारे के लिए कैसे ज़िम्मेदार हैं? महात्मा गांधी को गोड्से ने क्यों मारा उसकी वजह भी NCERT से आपने निकाल दी
Created On :   14 Sept 2025 10:59 AM IST