Amit Khare News: अमित खरे बने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के सचिव, पीएम मोदी के भी रह चुके हैं सलाहकार

- अमित खरे बने सीपी राधाकृष्णन के सचिव
- बिहार के चारा घोटाले का किया था पर्दाफाश
- रविवार को मिली नियुक्ति की मंजूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन के सचिव के तौर पर आज वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वा आईएएस अमति खरे को नियुक्त किया गया है। अमित खरे झारखंड कैजर के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने बिहार के चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई थी। रविवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी मिली है और अब वे उपराष्ट्रपति के सचिव के तौर पर काम करेंगे।
12 सितंबर को ली थी उपराष्ट्रपति पद की शपथ
बता दें, सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार (12 सितंबर) को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। उपराष्ट्रपति के होने के चलते सीपी राधाकृष्णन राज्यसभा के सभापति के तौर पर भी काम करेंगे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के सचिव अमित खरे की नियुक्ति सचिव स्तर के पद और वेतनमान पर अनुबंध के आधार पर सिर्फ और सिर्फ तीन साल के लिए ही हुई है। मालूम हो, अमित खरे 12 अक्टूबर 2021 से पीएम कार्यालय में पीएम के सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं। वहां पर उन्होंने सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े अहम मामलों को संभाला था। उन्होंने राज्य सरकार में भी कई अहम पदों की भी कमान संभाली है।
कौन हैं अमित खरे?
अमित खरे के बारे में जानें तो, उनका जन्म 14 सितंबर 1961 में बिहार में हुआ था। वे झारखंड कैडर से आईएएस के अधिकारी भी रह चुके हैं। वह केंद्र में शिक्षा मंत्रालय में रहे हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस दौरान उन्होंने यूनेस्को, शिक्षा नीति, पुस्तक प्रोत्साहन और कॉपीराइट जैसे विषयों को संभाला। वहीं, वह झारखंड सरकार में भी रहे हैं। वह सचिव, एचआरडी, कुलपति, रांची विश्वविद्यालय, विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, वित्त–परियोजना विभाग के पद पर भी काम कर चुके हैं।
Created On :   14 Sept 2025 5:50 PM IST