Sunil Gavaskar On Boycott Of Ind VS Pak Match: भारत और पाकिस्तान मैच के बॉयकॉट पर सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'सरकार जो फैसला करती है उसे बीसीसआई को...'

- भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर देश में हो रहा बवाल
- सोशल मीडिया पर सभी लोग कर रहे हैं एशिया कप का बहिष्कार
- बॉयकॉट ट्रैंड को लेकर सुनील गावस्कर ने तोड़ी चुप्पी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 को लेकर देशभर में बवाल हो रहा है। सभी लोग इस मैच के खिलाफ हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है। इस मैच को लेकर देशभर में भारी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी दिखा रहे हैं। इस पर ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों का साथ देते हुए बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि, सरकार जो भी फैसला लेती है उसको भारतीय प्लेयर्स और बीसीसीआई को मानना होता है।
सुनील गावस्कर का मैच को लेकर क्या है कहना?
सुनील गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों का साथ देते हुए कहा है कि, 'दिन के आखिर में ये फैसला कि किसी देश के खिलाफ खेलना है या नहीं इसका फैसला सिर्फ सरकार के हाथों में होता है। अगर वे कह दें तो बीसीसीआई और खिलाड़ियों को मानना होता है। इस मामले में भी ये ही हो रहा है।' सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, इस बात में फिर ये मायने नहीं रखात है कि मैं क्या चाहता हूं या क्या सोच रहा हूं। दिन की समाप्ति पर फैसला सरकार ही लेगी और एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के खेलने का फैसला भी सरकार ने ही लिया है।
खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर से भी मांगी थी मदद
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और कई बड़े प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर चल रही बातों को लेकर हैरानी जताई है। साथ ही अधिकतर प्लेयर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और मैच के बॉयकॉट ट्रेंड ने सभी को बहुत ही परेशान करके रखा हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्लेयर्स ने ऐसे में खुद को शांत रखने के लिए गौतम गंभीर से बात की है।
Created On :   14 Sept 2025 5:12 PM IST