India VS Pakistan Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान मैच के बहिष्कार ट्रेंड को लेकर ड्रेसिंग रूम में बढ़ी परेशानी, गौतम गंभीर से लगाई भारतीय प्लेयर्स ने मदद की गुहार

भारत और पाकिस्तान मैच के बहिष्कार ट्रेंड को लेकर ड्रेसिंग रूम में बढ़ी परेशानी, गौतम गंभीर से लगाई भारतीय प्लेयर्स ने मदद की गुहार
  • भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर बढ़ी टेंशन
  • ड्रेसिंग रूम्स में भी हो रही परेशानी
  • गौतम गंभीर से मांगी इंडियन प्लेयर्स ने मदद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग पूरे सोशल मीडिया में चल रही है। इसको लेकर ही भारतीय प्लेयर्स भी अब चिंता में आ गए हैं। सरकार की तरफ से ये तो साफ कर दिया गया है कि मल्टीटीम टूर्नामेंट में हमें खेलना ही होगा। फैंस की तरफ से चलाए जा रहे बहिष्कार ट्रेंड के चलते ड्रेसिंग रूम में भी चिंता बढ़ी है। जिस तरह से सोशल मीडिया पर लोग बॉयकॉट कर रहे हैं उसको देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल से लेकर कई प्लेयर्स परेशान हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्लेयर्स ने इसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर से मदद करने की बात कही है।

भारत और पाकिस्तान का मैच आज से होने वाला शुरू

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 का छठवां मुकाबला होने वाला है। ये ग्रुप एक का मैच है और दोनों ही टीम ने अपने पहले मैच बड़े अंतर से जीते थे। भारत ने यूएई को और पाकिस्तान ने ओमान को हराया था। अब दोनों टीमें आमने सामने आएंगी।

खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर से मांगी मदद

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और कई बड़े प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर चल रही बातों को लेकर हैरानी जताई है। साथ ही अधिकतर प्लेयर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और मैच के बॉयकॉट ट्रेंड ने सभी को बहुत ही परेशान करके रखा हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्लेयर्स ने ऐसे में खुद को शांत रखने के लिए गौतम गंभीर से बात की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं थे मौजूद

पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहे इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई थी, जिसमें कप्तान और कोच शामिल नहीं थे। इससे ही पता चल हा है कि बॉयकॉट ट्रेंड का तनाव काफी ज्यादा है।

Created On :   14 Sept 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story