भारत -पाकिस्तान मैच: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, खून से रंगे हाथ वाले देश के लोगों के खिलाफ खेल रहे हैं

- असावरी जगदाले ने कहा आज का मैच नहीं होना चाहिए था
- पहलगाम की घटना को अभी 6 महीने भी नहीं हुए
- प्रियजनों को खोने वाले लोगों के लिए आप के मन में कोई भावना नहीं
डिजिटल डेस्क, पुणे। एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, "मैच के बाद पाकिस्तान के पास एक बार फिर पैसा होगा। वह एक बार फिर उठ खड़ा होगा और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तबाह हुए ठिकानों का पुनर्निर्माण होगा। यह उन 26 परिवारों (पहलगाम पीड़ितों) पर पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ा तमाचा होगा। पाकिस्तान का बहिष्कार करना और उनके खिलाफ मैच न खेलना हमारे लोगों के बस की बात नहीं है। अगर हम ऐसा कर रहे होते, तो BCCI भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए राजी नहीं होता।अगर हम बदलाव लाना चाहते, तो हमें यह फैसला लेना चाहिए था कि अगर हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही है, तो हम एशिया कप और विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे।BCCI और भारतीय क्रिकेटर आज देश के बारे में नहीं सोच पा रहे हैं। मुझे उनसे (पीड़ितों को) श्रद्धांजलि की उम्मीद नहीं है
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, "मुझे लगता है कि आज का मैच नहीं होना चाहिए था। अभी भी कुछ समय है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि BCCI ऐसा सोचता है। यह बेहद शर्मनाक है; पहलगाम की घटना को अभी 6 महीने भी नहीं हुए हैं। उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ था। मुझे बुरा लगता है कि इतना कुछ होने के बावजूद, उन्हें इस मैच के आयोजन में कोई शर्म नहीं है। मुझे लगता है कि इन लोगों को इस बात की परवाह नहीं है कि लोग मारे गए, मैंने कल कहीं पढ़ा था कि आपको मिलने वाला पैसा आपकी देशभक्ति तय करता है। क्या यह सच है? क्या आपके मन में उन लोगों के लिए कोई भावना नहीं है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है?
कुछ क्रिकेटरों ने कहा कि वे मैच नहीं चाहते, लेकिन जो लोग इच्छुक हैं और तैयार हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आपको हीरो इसलिए माना जाता है क्योंकि आप देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। क्या आपको लगता है कि आप सचमुच हीरो हैं? आप उस देश के लोगों के खिलाफ खेल रहे हैं जिनके हाथ खून से रंगे हैं।
Created On :   14 Sept 2025 2:36 PM IST