Bahraich Boat Accident: उत्तर प्रदेश में 22 लोगों से भारी नाव नदी में पलटी, 13 हुए लापता, मौके पर राहत एवं बचाव टीम

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार देश शाम एक बड़ा हादसा हो गया है। 22 लोगों से भरी एक नाव पानी में पलट गई। इस दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की जान बचा ली गई है, जबकि 8 लापता हैं। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल, एसएसबी और एसडीआरएफ की बचाव टीम मौके पर पहुंची। लापता हुए लोगों की तलाशी की जा रही है। यह मामला सुजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कौड़ियाला नदी का बताया गया है। वहीं, इस हादस में एक 60 वर्षिया महिला की मौत हो गई है।
ऐसे पलटी नाव
कतर्नियाघाट वन्य जीव रेंज के गांव भरथापुर का है। यहां के ग्रामीण लखीमपुर के खैरटिया गांव से कौड़ियाला नदी नाव के द्वारा पार करके आते-जाते हैं। बुधवार को भरथापुर गांव के 22 लोग एक नाव में बैठकर खैरटिया गांव में मार्केट के लिए गए थे। वहां से आपस लौटने पर करीब शाम 6 बजे कौड़ियाला नदी में पानी के तेज बहाल के कारण पलट गई। नाव पलटते है चीख-पुकार मच गई। इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीएम राम दयाल समेत राहत और बचाव टीम पहुंच गई। जिसके बाद लापता लोगों को खोजने में लग गई। इस हादसे में 60 वर्षिय मजेई नाम की महिला की जान चली गई। देर शाम को उस महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है।
ये लोग बचे सुरक्षित
इस हादसे में सुरक्षित बचे लोगों में भरथापुर के लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार और हरिमोहन पुत्र रामकिशोर हैं। वहीं, लापता हुए लोगों में नाव चालक मिहीलाल समेत 8 लोग बताए जा रहे हैं। यह भी बताया गया है कि जो लोग लापता हुए है, उनमें से कुछ मेहमान भी है।
जानकारी मिली है कि हाल ही में चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोल दिए गए थे। इस वजह से नदी में पानी बढ़ गया था। इन गेटों को बंद कराया जा रहा है। इसके अलावा थाना अध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा और तहसील स्तर की राहत एवं बचाव टीम लापता लोगों की खोज में जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
एसपी राम नयन सिंह ने जानकारी दी है कि नाव नदी किनारे पहुंची, जहां पर एक लकड़ी से वह टकराकर पलट गई। एक नाव सवार की मौत हो गई हैं। वहीं, आठ लोग लापता है। हादसे का शिकार हुए 13 लोगों को बचा लिया गया है। नाव पर कुल 22 लोग सवार थे। मौके पर एसएसबी और एसडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है। लापता में 5 बच्चों के शामिल होने की सूचना है।
Created On :   30 Oct 2025 12:46 AM IST












