पुराने पैटर्न पर होगी नीट पीजी सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। नीट पीजी सुपरस्पेशियलिटी डीएम एग्जाम का पैटर्न पुराने तरीके से ही होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डीएम परीक्षा के पैटर्न में इस साल कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी। शीर्ष न्यायालय में केंद्र और नेशनल परीक्षा बोर्ड ने स्वीकार किया है कि इस साल इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नए पैटर्न पर अगले साल परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ओल्ड पैटर्न पर नीट पीजी सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021 कराने की बात कही है। नए तरीके से अगले साल 2022-2023 से लागू किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर सहमति जताई है।मंगलवार की अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बुधवार को फिर से विचार करने की बात की। कोर्ट ने कहा कि आखिरी वक्त में पैटर्न बदलने की क्या जरूरत है. सरकार नया पैटर्न जरूर ला सकती है उसके डोमैन में है, लेकिन ये अगले साल से लागू हो।
Created On :   6 Oct 2021 1:38 PM IST