सेज इक्विनॉक्स (EQUINOX )- 2022 का हुआ शानदार आगाज़

Sage Universitys Sage Equinox - 2022 off to a great start
सेज इक्विनॉक्स (EQUINOX )- 2022 का हुआ शानदार आगाज़
सेज यूनिवर्सिटी सेज इक्विनॉक्स (EQUINOX )- 2022 का हुआ शानदार आगाज़

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेज यूनिवर्सिटी का रॉयल सेज हॉल स्टूडेंट्स से भरा हुआ था, तालिया रुकने का नाम नहीं ले रही थी , स्टूडेंट्स एक से बढ़ कर के अद्भुत प्रस्तुति दे रहे थे। ऑडिटोरियम में मौजूद हर स्टूडेंट के चेहरे पर उत्साह , उमंग देखने को मिल रहा है मानो जैसे कोई  त्यौहार पूर्ण उल्लास के साथ मनाया जा रहा हो। अवसर था सेज यूनिवर्सिटी के एनुअल फेस्टिवल सेज इक्विनॉक्स 2022 का।  तीन दिन चलने वाले इस इंद्रधनुषी कार्निवाल में डांस, सिंगिंग, म्यूजिक, स्किट प्ले, स्पोर्ट्स इवेंट्स होंगे। सेज इक्विनॉक्स का उद्धघाटन सेज यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ प्रशांत जैन ने दीप प्रज्वलन करके किये। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल डॉ आशीष दत्ता, वाईस चांसलर डॉ वी.के जैन व फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित थे। डॉ प्रशांत जैन ने अपने संबोधन में स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया और सेज स्टूडेंट अम्बेस्डर कौंसिल के सभी स्टूडेंट्स को आयोजन की बधाई दी। 

25 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टूडेंट्स ने स्टाल लगाए है, पुरे कैंपस को बहुत ही ख़ूबसूरती से सजाया गया है। यूनिवर्सिटी की फैकल्टी भी इस फेस्टिवल में स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ा रही है, कई फैकल्टी मेंबर्स ने भी परफॉरमेंस दी। स्टूडेंट्स ने सेज यूनिवर्सिटी प्रबंधन को सेज इक्विनॉक्स आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। स्टूडेंट्स के म्यूजिक बैंड ने शानदार परफॉरमेंस दी। स्टूडेंट्स मेरे ऑडिटोरियम में जोश व मस्ती करते नज़र आये। सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन व स्टूडेंट्स को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा ऐसे आयोजन स्टूडेंट्स की प्रतिभा को और निखारते है उनमे विश्वास भरते है। सेज यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को बेहतर एजुकेशन के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ सुधीर श्रीवास्तव, को-ऑर्डिनेटर, स्टूडेंट अफेयर्स ने सेज इक्विनॉक्स के उदेश्य के बारे में बताया। उन्होंने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। देश की तेज़ी से उभरती प्राइवेट यूनिवर्सिटी भोपाल की सेज यूनिवर्सिटी अपने इनोवेटिव एजुकेशन मॉडल, बेहतर स्टूडेंट्स सर्विसेज, एक्सपोज़र व प्लेसमेंट के कारण स्टूडेंट्स में काफी लोकप्रिय है।

Created On :   25 Nov 2022 11:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story