Wimbledon 2025: रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ विंबलडन में मैच देखने पहुंची एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ विंबलडन में मैच देखने पहुंची एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
  • रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ
  • विंबलडन में मैच देखने पहुंची एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर
  • तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विंबलडन में इस समय सेमी-फाइनल और फाइनल मुकाबले चल रहे हैं। यह 138वां Wimbledon Championships 2025 (ग्रैंड स्लैम) है, जो 30 जून से 13 जुलाई 2025 तक लॉन्गडन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रेकेट क्लब (AELTC) में आयोजित हो रहा है। इस मुकाबले को देखने के लिए देश विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों विंबलडन जा रहे हैं। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और अवनीत कौर पहले ही यहां जा चुके हैं। वहीं 11 जुलाई को एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचीं। एक्ट्रेस को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा गया। ये दोनों कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स का मैच देखते नजर आए। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पहली बार विंबलडन पहुंची एक्ट्रेस

जाह्नवी कपूर ने स्टार स्पोर्ट्स से बताया 'मैं यहां पहली बार आई हूं। यह बहुत अच्छी जगह है। जहां तक मैं जानती हूं यह पूरी दुनिया में सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है। मैं यहां आकर रोमांचित हूं। मैंने इसके बारे में बहुत सुना है। मैंने न सिर्फ यहां के खिलाड़ियों के बारे में सुना है बल्कि स्ट्रॉबेरी और क्रीम के बारे में सुना है। मैं इन्हें खाना चाहूंगी।' यहां पहुंचकर एक्ट्रेस ने कई पोज दिए।

रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं जाह्नवी

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जाह्नवी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड को देखते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिय पर शेयर करनी शुरू कर दीं। इस दौरान जाह्नवी ने फ्रॉक जैसी ड्रेस पहनी हुई थी, जिस पर कढ़ाई थी। वहीं शिखर ने नीले रंग का सूट पहना हुआ था। यह पहली बार नहीं है जब शिखर और जाह्नवी एक साथ नजर आए हैं। इससे पहले भी वह कई बार एक साथ देखे गए हैं। हालांकि यूजर्स एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगाने लगे हैं।

Created On :   12 July 2025 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story