Dharmendra 90th Birth Anniversary: धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर देओल परिवार फॉर्महाउस में मनायगा जश्न, फैंस के लिए भी खुलेंगे दरवाजे, तैयारियां हुई शुरू

धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर देओल परिवार फॉर्महाउस में मनायगा जश्न, फैंस के लिए भी खुलेंगे दरवाजे, तैयारियां हुई शुरू
धर्मेंद्र ने अपने 90वें जन्मदिन से चंद दिनों पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा दिया। दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की 08 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। देओल परिवार इसे यादगार तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। अब देओल परिवार ही-मैन की पुण्यतिथि को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहा है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 27 नवंबर को देओल परिवार ने उनके लिए प्रार्थना सभा रखी थी जिसके कई सारे वीडियो भी सामने आए थे। अपने 90वें जन्मदिन से चंद दिनों पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा दिया। दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की 08 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। देओल परिवार इसे यादगार तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। अब देओल परिवार ही-मैन की पुण्यतिथि को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहा है।

खंडाला स्थित फार्महाउस पर होगा सेलिब्रेशन

अभिनेता धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को उनके खंडाला स्थित फार्महाउस पर सेलिब्रेटि किया जाएगा। सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता का 90वां जन्मदिन शानदार तरीके से सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जश्न में वे धर्मेंद्र के फैंस को भी शामिल करेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल और बॉबी देओल ने इस खास दिन को खूबसूरत अंदाज में मनाने का फैसला किया है।

आयोजन अभिनेता के खंडाला स्थित फार्महाउस पर होगा। इस दिन को खास बनाने के लिए फैंस को भी शामिल किया जाएगा। इस दिन फार्महाउस के दरवाजे फैंस के लिए भी खुलेंगे।

यह भी पढ़े -सेलिना जेटली की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, एक्ट्रेस ने बताया, 'आशा की किरण'

तैयारियां भी हुई शुरू

धर्मेंद्र के निधन के बाद फैंस उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाए। परिवार ने जल्दबाजी में सीक्रेट तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया। खबरों के मुताबिक देओल परिवार ने इस पर विचार किया है कि कई फैंस चाहते थे कि उन्हें धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलने या उन्हें देखने का मौका मिले। सादगी के साथ इवेंट के आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि बीते वर्ष धर्मेंद्र के 89वें जन्मदिन को भी फैमिली ने खास तरीके से सेलिब्रेट किया था। इस दौरान कई फैंस भी धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे।

Created On :   5 Dec 2025 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story