Jolly LLB 3 Trailer Launch: अक्षय कुमार और अरशद वारसी का धमाकेदार मज़ाक-मस्ती वाला जॉली वर्सेस जॉली वीडियो; हँसी से हो जाओगे लोटपोट

अक्षय कुमार और अरशद वारसी का धमाकेदार मज़ाक-मस्ती वाला जॉली वर्सेस जॉली वीडियो; हँसी से हो जाओगे लोटपोट

डिजिटल डेस्क, कानपुर/मेरठ। कानपुर के लिए अक्षय की जबरदस्त जॉली अपील और मेरठ के लिए अरशद की अडिग वकालत के बीच, बेचारे जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) बुरी तरह फँस गए हैं, जिसका फैसला अब करना है सिर्फ पब्लिक को।

इस बार जॉली एलएलबी 3 की सबसे बड़ी लड़ाई कोर्टरूम के अंदर नहीं बल्कि बाहर है कि ट्रेलर लॉन्च कहाँ किया जाए? जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) चीख-चीख कर कह रहे हैं, "कमाल का कानपुर, जॉली मिश्रा की ज़बरदस्त अपील! "वहीं दूसरी तरफ जॉली त्यागी (अरशद वारसी) पूरे दम से डटे हैं मेरठ के साथ। जज त्रिपाठी ने हार मान ली है, अब हथौड़ा (गैवल) जनता के हाथ में है।

तो आप बताइए- कानपुर या मेरठ?

अभी वोट करें - www.jollyvsjolly.com

स्टार स्टूडियो18 की पेशकश और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी है जॉली एलएलबी 3, जिसमें हैं अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला। इस साल की सबसे धमाकेदार सिनेमाई भिड़ंत, भरपूर नॉस्टैल्जिया, तगड़ी लिखावट और दो दिग्गजों का महाकलेश लेकर आ रही है।

फिल्म 19 सितम्बर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Created On :   1 Sept 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story