Awards 2025: Top 50 Indian Icon Awards 2025 का भव्य लॉन्च, 16 सितंबर को होगा आयोजन

बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह (Dushyant Pratap Singh) द्वारा निर्देशित Top 50 Indian Icon Awards 2025 (T50IIA Awards) Season 5 बीती शाम ब्राइट आउटडोर के हेड ऑफिस में बॉलीवुड सितारों के साथ लांच किया गया. आपको बता दें कि यह आगामी कार्यक्रम 16 सितंबर 2025 को Iskcon, Juhu Mumbai में आयोजित किया जाएगा.
भारत की दिग्गज आउटडोर एडवरटाइजिंग कंपनी (Bright Outdoor Media Limited) सहयोगी निर्माता के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल रहेगी.
T50IIA Awards Season 5 कार्यक्रम के अनाउंसमेंट के दौरान बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह,Tenali Rama फेम बॉलीवुड एक्टर Pankaj Berry, Bigg Boss फेम Romil Chaudhary, एक्टर लेखक Abhimanyu Srivastava, प्रसिद्ध बॉलीवुड सेलिब्रिटी मैनेजर मुरली मनोहर इत्यादि मौजूद रहे.
मीडिया से बातचीत के दौरान दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा कि Top 50 Indian Icon Awards भारत और अन्य देशों में रहने वाले भारतीय प्रतिभाओं को सम्मानित करता है. कई बार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अनेक लोग कला, साहित्य, समाज, व्यापार जैसे अनेक क्षेत्रों में अनोखा काम कर रहे होते हैं परंतु उचित मंच ना मिलने की वजह से ऐसी प्रतिमाएं छुपी रहती है.T50IIA Awards ऐसी प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करता है.
मीडिया से बातचीत के दौरान एक्टर Pankaj Berry ने बताया कि दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा T50IIA Awards एक बहुत ही सराहनीय कार्य है.Romil Chaudhary ने कहा कि अवार्ड हम कलाकारों के लिए प्रेरणा एवं शक्तिपुंज साबित होते हैं जो हमें आगे भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं.
Created On :   16 July 2025 12:55 PM IST