Sangeeta Bijlani: एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं शॉक्ड थी जब..', सलमान खान की एक्स संगीता के हाउस पर हुई ताबड़तोड़ चोरी, कीमती सामान उठा ले गए चोर

- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के फार्महाउस पर हुई चोरी
- संगीता बिजलानी ने शिकायत करवाई दर्ज
- पुलिस ने बयान किया जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेमस एक्टर्स में से एक और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने अपने पुणे के फार्महाउस में तोड़फोड़ और चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी।उन्होंने बताया है कि, चोरों ने उनके फार्म हाउस में तोड़फोड़ की है और कई कीमती चीजों को चुरा लिया है। संगीता बिजलानी चार महीने के बाद पवना बांध के पास तिकोना गांव में स्थित उनके फार्महाउस पर आईं तब उन्होंने देखा कि चोरी हुई है।
कीमती चीजें चोरी
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी के पुणे में स्थित फार्महाउस में चोरी की घटना सामने आई है। संगीता ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मेन गेट और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थीं। एक टीवी सेट गायब था, बेड, फ्रिज जैसे कई घरेलू और जरूरी सामान चोरी हो गए हैं। उन्होंने पुलिस को भेजी गई एप्लिकेशन में ये भी मेंशन किया था कि उनके पिता के स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के चलते फार्महाउस नहीं जा पाई थीं।
संगीता बिजलानी ने शिकायत में क्या कहा?
संगीता बिजलानी ने अपनी शिकायत में बताया है कि, 'आज मैं अपनी दो नौकरानियों के साथ फार्महाउस गई थी। वहां पर जाते ही मैं ये देखकर शॉक्ड थी कि मेन डोर टूटा हुआ था। अदंर जाने पर मैंने देखा कि खिड़की की ग्रिल टूटी थी, एक टीवी सेट गायब था और दूसरा वाला टूटा हुआ था।' एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि ऊपरी मंजिल भी पूरी तरह से खराब कर दी है। सभी बिस्तर टूटे हुए थे, घरेलू और जरूरी सामान गायब था या तो तोड़ दिया गया था।
पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
पुलिस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, असेसमेंट के लिए एक टीम मौके पर भेज दी गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि, नुकसान और चोरी का आकलन पूरा होने के बावजूद हम अपराध दर्ज कर लेंगे।
Created On :   19 July 2025 11:02 AM IST