OTT Release: वीकेंड्स पर चिल करते हुए देखनी है अपने मन की फिल्म और सिरीज, तो ओटीटी इस हफ्ते लेकर आ रहा है शानदार ऑप्शंस, जानें फुल डीटेल्स

- ओटीटी व्यूअर्स के लिए नई फिल्में और सिरीज हो रही हैं रिलीज
- हॉरर-थ्रिल देखने वालों की हुई चांदी
- ओटीटी लेकर आ रहा है इस हफ्ते हर जॉनरक की नई फिल्में और सिरीज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के व्यूअर्स के लिए ये हफ्ता बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। जी5, अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जिओहॉटस्टार जैसे कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सिरीज रिलीज होने जा रही हैं। हर जॉनर के व्यूअर्स के लिए नई फिल्में और सिरीज मिलने वाली हैं। थ्रिल से लेकर एक्शन, ड्रामा, रोमांस जॉनर वाली कई फिल्में और वेब सिरीज देखने को मिलेंगी। पूरा हफ्ता बिंज वॉचर्स के लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। तो चलिए कुछ फिल्मों और सिरीज की लिस्ट देखते हैं।
कौन सी फिल्में और सिरीज इस हफ्ते हो रही हैं रिलीज?
कुबेर
अमेजन प्राइम वीडियो पर आज कुबेर रिलीज हो गई है। इसमें धनुष भिखारी का रोल निभाते हैं जो त्रिपाठी के मंदिरों में अपना जीवन बिताता है। लेकिन उसकी एक ट्विस्ट से किस्मत बदल जाती है। इस फिल्म में नागार्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में दिख रहे हैं।
स्पेशल ऑप्स सीजन 2
हॉटस्टार स्पेशल्स की हिट वेब सिरीज में से एक स्पेशल ऑप्ल सीजन 2 एक बार फिर से आ गई है। इस बार कहानी आतंकवाद से हटकर साइबर क्राइम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों पर बेस्ड है। वैज्ञानिक की किडनैपिंग और UPI सिस्टम पर बड़े हमले की योजना से भारत की खुफिया एजेंसी अलर्ट हो जाती है। के.के. मेनन और प्रकाश राज जैसे कलाकार इस थ्रिलर सिरीज को बहुत ही ज्यादा खास बना रहे हैं। ये सीरीज भी 18 जुलाई को रिलीज हो गई है।
द भूतनी
द भूतनी दिल्ली के सेंट विंसेंट कॉलेज के बैकग्राउंड पर आधारित है। वेलेंटाइन्स डे पर 'वर्जिन ट्री' से प्रेम की मुराद मांगने वाले छात्रों की कहानी तब डरावनी हो जाती है जब रहस्य खुलने लगते हैं। फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह अहम रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म जी5 पर 18 जुलाई को रिलीज हो गई है।
वीर दास: फूल वॉल्यूम
कॉमेडियन वीर दास नेटफ्लिक्स पर अपने नए स्पेशल शो को रिलीज कर चुके हैं। इस शो में वे जिंदगी के कुछ गहरे पहलुओं पर फोकस कर रहे हैं, जैसे चुप्पी, आत्म-संदेह और खुशी की तलाश। शो की खास बात यह है कि शूटिंग से पहले वो अपनी आवाज खो बैठे थे। 18 जुलाई को ये शो भी रिलीज हो गया है।
अनटेम्ड
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही 'अनटेम्ड' एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें योसेमिटी नेशनल पार्क की खूबसूरत वादियों के बीच एक शव मिलता है। इसके बाद इसकी जांच शुरू हो जाती है। एरिक बाना मेन रोल में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म भी आज रिलीज हो गई है।
Created On :   18 July 2025 5:17 PM IST