Kiara Advani Siddhartha Malhotra Baby: कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पेरेंट्स, पोस्ट शेयर करके दी जानकारी, दो साल पहले हुई थी शादी

- कियारा अडवाणी ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
- सिद्धार्थ और कियारा बने पेरेंट्स
- सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने जीवन का एक नया पड़ाव शुरू किया है। कियारा अडवाणी ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसके बाद ये सेलिब्रिटी कपल पेरेंट्स बन गए हैं। बुधवार (16 जुलाई) को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है और सभी को बेबी गर्ल की जानकारी दी है। बुधवार को कपल ने कंबाइंड पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'हमारे दिल भर आए हैं और हमारी दुनिया अब हमेशा के लिए बदल गई है। हमें आशीर्वाद के तौर पर एक बच्ची मिली है।' उनका पोस्ट पिंक थीम्ड था क्योंकि उनको बेबी गर्ल हुई है तो उन्होंने पिंक बैकग्राउंड देकर ही पोस्ट किया है। साथ ही आखिर में कपल ने अपना नाम भी मेंशन किया था।
सिद्धार्थ और कियारा ने फरवरी में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ये जानकारी दीथी, जिसमें वे बच्चे का मोजा पकड़े हुए खड़े होते हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, 'हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आ रहा है।'
कियारा और सिद्धार्थ ने कब की थी शादी?
साल 2020 में कपल ने डेट करना शुरू किया था। इसके बाद दोनों ने साल 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग की थी। इसके दो सालों बाद आज उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म दिया है।
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट
कियारा अडवाणी अब अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर 2 में नजर आने वाली हैं जो कि 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रौशन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, सिद्धार्थ की बात करें तो, वे 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म परम सुंदरी में जान्हवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं।
Created On :   16 July 2025 12:34 PM IST