अपकमिंग फिल्म: 1600 करोड़ नहीं रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में खर्च हो रहे इतने हजार करोड़, मेकर्स ने असल बजट से उठाया पर्दा

1600 करोड़ नहीं रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में खर्च हो रहे इतने हजार करोड़, मेकर्स ने असल बजट से उठाया पर्दा
  • रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में खर्च हो रहे इतने हजार करोड़
  • मेकर्स ने असल बजट से उठाया पर्दा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रणबीर कपूर और सई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण इस समय हर तरफ चर्चा में हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। फिल्म आदिपुरुष कॉन्ट्रोवर्सी के बाद फैंस के मन में डाउट है। ऐसे में वे देखना चाहते हैं कि, इस फिल्म में क्या खास होने वाला है और रामायण को किस तरह पेश किया जाने वाला है। वहीं बीते दिनों फिल्म की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की गई थी जिसने लोगों का दिल ही जीत लिया। लेकिन इसके बाद से फिल्म के बजट को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि ये फिल्म 1600 करोड़ में बन रही हैं लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म ने असल बजट खुलासा कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

क्या है रामायण का बजट?

प्रखर गुप्ता के साथ पॉकास्ट में नमित मल्होत्रा ने कहा कि रामायण लाइफटाइम प्रोजेक्ट है। जब उनसे बजट को लेकर पूछा गया तो नमित ने कहा कि दोनों इंस्टॉलमेंट में 4 हजार करोड़ से ऊपर खर्चा हुआ है। नमित ने कहा, 'बजट के लिहाज से...सब मुझे पागल समझ रहे थे क्योंकि कोई भी इंडियन फिल्म इसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाती। साफ-साफ शब्दों में कहें तो जब तक हम दोनों फिल्मों पार्ट वन और पार्ट टू को पूरा करेंगे। तब तक ये लगभग 500 मिलियन डॉलर हो जाएगा, जो कि 4000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है।

ग्रेटेस्ट स्टोरी पर सबसे बड़ी फिल्म बन रही- नमित

आगे नमित ने कहा, 'हम दुनिया की ग्रेटेस्ट स्टोरी के साथ सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं। ग्रेटेस्ट एपिक जिसे दुनिया को देखना चाहिए।' नमित ने ये भी कहा कि जब हॉलीवुड फिल्मों से कंपेयर की बात आती है तो उन्हें लगता है कि वो एक बड़ी फिल्म को कम पैसे में बना रहे हैं. नमित ने कहा, 'हॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले मुझे आज भी लगता है कि मैं बड़ी फिल्म को कम पैसे में बना रहा हूं। सच कहूं तो मेरे लिए ये पैसों के बारे में नहीं है।'

रामायण की स्टार कास्ट

बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और सई पल्लवी के अलावा सनी देओल, यश, रवि दुबे जैसे स्टार्स हैं। सनी देओल हनुमान के किरदार में हैं नहीं यश रावण के रोल में हैं। रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं। रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रोल में हैं। काजल अग्रवाल मंदोदरी बनी हैं। लारा दत्ता कैकई के रोल में हैं।

Created On :   15 July 2025 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story