अपकमिंग फिल्म: सलमान खान ने फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग से लेकर रिलीज डेट तक दी सारी डिटेल, जानें- कब आएगी ये फिल्म?

सलमान खान ने फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग से लेकर रिलीज डेट तक दी सारी डिटेल, जानें- कब आएगी ये फिल्म?
  • सलमान खान का बड़ा खुलासा
  • रिलीज डेट आई सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों फिल्म से सलमान का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक अनोखे अवतार में नज़र आएंगे। इसी बीच सलमान खान ने खुद अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट बता दी है साथ ही फिल्म से जुड़ी कई और बातें भी बताई हैं।

इस दिन होगी रिलीज

वैसे तो सलमान की फिल्में हमेशा ईद पर रिलीज होती हैं लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरस्टार की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी। वहीं पीटीआई से बातचीत के दौरान सलमान खान ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट बता दी उन्होंने कहा, “ये फिल्म जनवरी में आएगी।”

‘बैटल ऑफ़ गलवान’ है फिजिकली डिमांडिंग

बैटल ऑफ गलवान साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित हैं। सलमान खान की वॉर ड्रामा को देखने फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। वहीं सलमान खान ने पीटीआई से बातचीत में अपनी इस फिल्म को लेकर कहा, “ ये फिजिकली बहुत डिमांडिंग है. हर साल, हर महीने और हर घंटे ये और ज्यादा मुश्किल होती जा रही है। इसे बहुत टाइम देना पड़ रहा है पहले एक या दो हफ्ते में हो जाता था अभी थोड़ा सा ज्यादा टाइम निकालना पड़ रहा है मैं रोज दौड़ रहा हूं, किक कर रहा हूं, पंचिंग कर रहा हूं। इस फिल्म में वो सब करने की जरूरत है।

बहुत मुश्किल फिल्म है- सलमान

सलमान ने आगे कहा, “जैसे सिकंदर में अलग तरह के एक्शन थे। कैरेक्टर वाइज भी वो अलग थी लेकिन इसमें सब फिजिकल है ये ज्यादा चैलेंजिंग हैं। लद्दाख में हाई एलटीट्यूड में शूटिंग कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि शूटिंग करते-करते बेहोश हो गए। इसके लिए बहुत ट्रेनिंग लेनी पड़ रही है। वहां ठंडे पानी के अंदर काम है फिल्म साइन करते वक्त लगा था ये अमेजिंग है। लेकिन ये बहुत-बहुत मुश्किल है। मुझे 20 दिन लद्दाख में रहना है और 7 से 8 दिन ठंडे पानी में शूटिंग करनी है।

Created On :   17 July 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story