Salman Khan Suffering From Disease: तीन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं एक्टर सलमान खान, खुद किया खुलासा बोले- ‘हर दिन दर्द होता है, फिर भी…’

तीन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं एक्टर सलमान खान, खुद किया खुलासा बोले- ‘हर दिन दर्द होता है, फिर भी…’
  • गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं एक्टर सलमान खान
  • खुद किया खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। लेकिन इस बार फिल्मों के लेकर नहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन में बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई खुलासे किए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब भाईजान ने बताया है कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, जिस कारण उन्हें बहुत दर्द झेलना पड़ता है फिर भी वह अपने काम करते रहते हैं। इश खबर को सुनने के बाद एक्टर के फैंस टेशन में आ गए हैं।

इस बीमारी से परेशान हैं सलमान खान?

कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन की शुरुआत हुई है, जिसके पहले ही एपिसोड में सलमान खान मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि वह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं। एक्टर ने कहा, ‘हम ये जो रोजाना की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, एन्यूरिज्म है ब्रेन में उसके इलाज का काम चल रहा है, एवी विकृति है, उसके इलाज चल रहे हैं। इसके बावजूद मैं काम कर रहा हूं।’

यह भी पढ़े -‘प्रेम रोग’ से ‘द लास्ट कलर’ तक, सिनेमा ने पर्दे पर उतारी 'सिंगल वूमेन' की सशक्त कहानी

आगे बातचीत में सलमान ने बताया कि इन बीमारियों के बाद भी वो अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये स्वास्थ्य समस्याएं उन्हें पहले हुई होती, तो सब कुछ फिर से शुरू कर लेते, लेकिन इस उम्र में होने से समस्याएं बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि हर दिन दर्द होता है, फिर भी वो लड़ रहे हैं।

सलमान खान वर्कफ्रंट

सलमान खान के करियर की बात करें, तो सलमान को आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में वे एक्ट्रेस रश्मिका के साथ नजर आए थे। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सलमान खान का नया प्रोजेक्ट गलवान घाटी में 2020 के संघर्ष पर आधारित एक युद्ध ड्रामा है, जिसमें वे कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने की उम्मीद है वहीं फिल्म को अगले साल 2026 में रिलीज किये जाने की उम्मीद है।

Created On :   22 Jun 2025 12:27 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story