अपकमिंग फिल्म: अनुराग कश्यप की फिल्म बंदर का TIFF में जलवा, बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा की हो रही तारीफ

अनुराग कश्यप की फिल्म बंदर का TIFF में जलवा, बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा की हो रही तारीफ
  • अनुराग कश्यप की फिल्म बंदर का TIFF में दिखा जलवा
  • बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा की हो रही भरपूर तारीफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर से चर्चा में बना है और इस बीच अच्छी फिल्मों के इंतजार करने वाले सिनेफाइल्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की फिल्म "बंदर", खूब वाहवाही लूट रही है. इस फिल्म को सुधीप शर्मा और अभिषेक बनर्जी ने लिखा है, जबकि बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. बता दें कि फिल्म की वर्ल्ड प्रीमियर स्क्रीनिंग, 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई है. ये भी कहा जा रहा है कि इस साल टीआईएफएफ में इसे अनुराग कश्यप की अब तक की सबसे रॉ, हार्ड-हिटिंग और विवादित फिल्म बताया जा रहा है.

एक ओर जहां फिल्म अपने दमदार मैसेज से दर्शकों को हक्का बक्का कर रही है तो दूसरी ओर कानून द्वारा खासकर पुरुषों के साथ किए जाने वाले न्यायसंगत व्यवहार पर सवाल भी खड़े करती है. फिल्म में बॉबी देओल को एक ऐसे अवतार में दिखाया गया है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. क्रिटिक्स बॉबी के इस पूरे ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं और मानते हैं कि यह उनके करियर के सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंसेज़ में से एक साबित हो सकता है.

फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी एक अहम भूमिका में नज़र आती हैं और उन्होंने दिल छू लेने वाला परफॉर्मेंस दिया है. उन्होंने अपने किरदार को पूरी सच्चाई के साथ जिया है, जो इस इंटेंस ड्रामा में उनकी मौजूदगी को पूरी तरह जस्टिफाई करता है. वहीं, सबा आज़ाद एक युवा, निडर महिला का किरदार निभा रही हैं और स्क्रीन पर उसे बेहद ऑथेंटिक तरीके से पेश किया है. सपना पब्बी फिल्म में एक ऐसी नई खोज हैं जिसे अनुभव करना ज़रूरी है, और अभी उनके रोल पर बात करना शायद फिल्म के राज़ ज़्यादा खोल देगा.

एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. जो इससे पहले 'वीरे दी वेडिंग' और "CTRL" जैसे ऑफबीट सब्जेक्ट्स को दर्शकों तक लाए हैं. ऐसे में उम्मीदै है कि ये फिल्म भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी.

Created On :   7 Sept 2025 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story