Kiara Advani Siddhartha Malhotra Baby: सिद्धार्थ और कियारा की बेटी के लिए फैंस ने नाम किए सजेस्ट, सिया, काशी, सियारा, सिद्धिका जैसे दिए नाम, अब एकटर्स की तरफ से नाम रिवीलिशन का इंतजार
- सिद्धार्थ और कियारा बने पैरेंट्स
- बेबी गर्ल को दिया जन्म
- फैंस ने किया बेबी गर्ल के लिए नाम को सजेस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के दो साल बाद बेबी गर्ल को जन्म दिया है। अब उनकी बेटी के नाम की अनाउंसमेंट को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बीच ही इंटरनेट पर भी कुछ लोगों ने नाम के सजेशंस भी दिए हैं। लोग सिद्धार्थ और कियारा के नाम को एकसाथ लेकर एक नया और इंट्रेस्टिंग नाम बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। फैंस ने सिया, काशी, सिद्धिका, सियारा जैसे कई नाम सजेस्ट किए हैं।
इंटरनेट पर लोग कर रहे नाम सजेस्ट
कियारा अडवाणी के मां बनने के बाद से ही इंटरनेट पर सभी लोग बहुत खुश हैं, साथ ही कई तरह के पोस्ट कर रहे हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि, करण जौहर के तीनों स्टूडेंट्स (वरुण, आलिया और सिद्धार्थ) को बेटी हुई है। वहीं, कुछ लोगों ने सिद्धार्थ और कियारा के नाम को एड करके नए नाम भी सजेस्ट किए हैं। फिल्मी ज्ञान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि सिड और कियारा की बेबी गर्ल का क्या नाम हो सकता है? इस पर सभी फैंस ने सजेशन देना शुरू कर दिया। एक ने लिखा कि, सियारा होना चाहिए, तो दूसरी ने लिखा, सिया। ऐसे ही एक और ने लिखा शिजा तो दूसरे ने सियारा सजेस्ट किया है। ऐसे ही सभी फैंस ने अपने मन के नाम दिए हैं।
कब हुई थी शादी?
सिद्धार्थ और कियारा अडवाणी की बेटी 15 जुलाई को जन्मी है और दोनों ने 16 जुलाई को पोस्ट करके खुशखबरी दी है। बता दें, कियारा और सिद्धार्थ ने साल 2020 में डेटिंग शुरू की थी और 7 फरवरी 2023 में शादी कर ली थी।
Created On :   16 July 2025 5:18 PM IST