डीपफेक का नया शिकार: पाकिस्तान के पूर्व पीएम के लिए कुमार सानू ने दी परफॉर्मेंस! डीपफेक वीडियो पर भड़के सिंगर, कही ये बात
- पाकिस्तान के पूर्व पीएम के लिए कुमार सानू ने दी परफॉर्मेंस!
- डीपफेक वीडियो पर भड़के सिंगर,
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज कल सोशल मीडिया पर हमें कई तरह की एडिट की हुई तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाते हैं। जिसमें लोग कई तरह की कलाकारियां कर देते हैं कई तस्वीरों के बैकग्राउंड बदल दिए जाते हैं तो कुछ में लोगों का चेहरा ही बदल दिया जाता है। इस तरह की डीप फेक तस्वीरें और वीडियो काफी समय से सामने आती रही है। कई बड़े स्टार इस डीप फेक वीडियो सा शिकार हो चुके हैं। इसी बीच सिंगर कुमार सानू ने दावा किया है कि वे भी डीप फेक वीडियो का शिकार हो गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सिंगर पाकिस्तान के पूर्व पीएम के लिए परफॉर्मस दे रहे हैं। अब इस पर सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़े -करण जौहर ने मनाई 'कभी अलविदा ना कहना' की 18वीं सालगिरह
पाकिस्तान के पूर्व पीएम के लिए कुमार सानू ने दी परफॉर्मेंस!
मशहूर सिंगर कुमार सानू को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लिए परफॉर्मेंस दी है। इसे लेकर उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अब इस मामले पर खुद कुमार सानू रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम के लिए कोई परफॉर्मेंस नहीं दी है। वे डीपफेक वीडियो के शिकार हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत सरकार से सख्त एक्शन की अपील भी की है।
यह भी पढ़े -फिल्मों से ज्यादा संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहीं जैकलीन फर्नांडिस , 'भाईजान', एक प्रिंस और ठग के साथ जुड़ा नाम
कुमार सानू ने शेयर किया स्क्रिन शॉर्ट
कुमार सानू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक फैक्ट चैक स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के लिए कभी कोई गाना नहीं गाया है। फेसबुक पर जो ऑडियो चल रहा है, वह मेरी आवाज नहीं है। इसे एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के जरिए बनाया गया है'।
यह भी पढ़े -फिल्मों से ज्यादा संबंधों को लेकर सुर्खियों में रहीं जैकलीन फर्नांडिस , 'भाईजान', एक प्रिंस और ठग के साथ जुड़ा नाम
सिंगर ने आगे लिखा है, 'कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग इस पर यकीन करें, इसलिए मैं अपने प्रशंसकों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह खबर पूरी तरह झूठी है। यह तकनीक का दुरुपयोग है, जो एक गंभीर विषय है। भारत सरकार से मेरा निवेदन है कि एआई और डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए। आइए, हम सभी मिलकर भ्रामक एवं गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकें'।
Created On :   11 Aug 2024 4:53 PM IST