अपकमिंग फिल्म: मेकर्स ने जारी किया फिल्म ‘बागी 4’ से सोनम बाजवा और हरनाज संधू का फर्स्ट लुक, एक्शन में दिखीं एक्ट्रेस

- मेकर्स ने जारी किया ‘बागी 4’ से सोनम-हरनाज संधू का फर्स्ट लुक
- एक्शन में दिखीं एक्ट्रेस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म बागी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। इस फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे। इसके बाद इसका सीक्वल बागी 2 रिलीज किया जिसमें दिशा पाटनी टाइगर के अपॉजिट नजर आईं थी। इसके बाद फिल्म का दूसरा सीक्वल बागी 3 आया जिसमें फिर से श्रद्धा कपूर नजर आईं। अब मेकर्स फिल्म का तीसरा सीक्वल बोगी 4 लेकर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का एक्शन ने भरपूर टीजर रिलीज किया गया था। 1 मिनट 49 सेकेंड के टीजर में सिर्फ खून खराबा दिखाया गया। इसी बीच फिल्म से जुड़ी दोनों एक्ट्रेस सोनम बाजवा और हरनाज संधू का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है।
फुल एक्शन मूड में दिखीं हरनाज संधू
साजिद नाडियाडवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हरनाज संधू के लुक वाला पोस्टर शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस हाथ में बंदूक पकड़े बेहद खतरनाक अंदाज में दिख रही हैं। इसके अलावा उन्हें ब्लैक कलर की वन पीस ड्रेस में बोल्ड अंदाज में भी देखा जा सकता है। पीछे दीवाल पर खून के छींटे नजर आ रहे हैं। 'बागी 4' के टीजर में हरनाज संधू को काफी हिंसक अवतार में देखा गया।
सोनमा बाजवा का भी लुक आया सामने
'बागी 4' से सोनम बाजवा का भी लुक सामने आया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक और तेज दिखाई दे रहा है। बैकग्राउंड में दीवार पर लगे खून के धब्बे हिंसा की ओर इशारा कर रहे हैं। फिल्म के टीजर में एक्ट्रेस का एक्शन अवतार देखने को मिला था।
Created On :   13 Aug 2025 11:24 AM IST