Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में शहीदों की मां से इंस्पायर्ड होकर आलिया ने किया इमोशनल पोस्ट, ऐसे किया सैल्यूट

- आलिया भट्ट ने किया शहीदों को मां को याद
- आलिया ने किया इमोशनल पोस्ट
- सभी मां को किया डेडिकेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि, इस हमले में दुश्मन को भारी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन हमारे देश को कुछ भी नहीं हुआ है। कुछ जवान हमारे देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। आलिया भट्ट ने देश के उन रक्षकों को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। आलिया भट्ट ने मदर्स डे का मैसेज नेशनल प्राइड के साथ ब्लेंड करते हुए पोस्ट किया है। ये पोस्ट ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावी माहौल है।
आलिया ने किया इमोशनल पोस्ट
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'बीती रात थोड़ी अलग थी। हवा में एक अजीब सी शांति है, जब एक पूरा देश अपनी सांसें रोक लेता है। पिछले कुछ दिनों में हमने वही शांति महसूस की है। थोड़ी घबराहट। हर बात के पीछे, हर न्यूज नोटिफिकेशन के साथ, हर डिनर टेबल पर, वो टेंशन की पल्स फील होती है।'
सैनिकों की मां को किया याद
आलिया भट्ट ने अपने नोट में उन माताओं के नाम खास संदेश लिखा है जिन्होंने अपने बच्चों को सोल्जर की तरह पाला पोसा है और बॉर्डर पर भेजा है। आलिया ने लिखा है कि, 'हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां है और जिसने भी रात भर नींद नहीं ली है। एक मां जिसे पता है उसका बच्चा जंग लड़ रहा है। रविवार को हमने मदर्स डे सेलिब्रेट किया और जब फूल दिए जा रहे थे, गले लग रहे थे। मेरा दिल बस उन मांओं को याद कर रहा था जिन्होंने रियल हीरोज की परवरिश की है। जिनकी चुप्पी में एक गौरव छुपा है।'
उन्होंने आगे लिखा कि, 'हम हमेशा ये उम्मीद करते हैं कि आगे से हमेशा ऐसा साइलेंस मिले जो कि टेंशन नहीं बल्कि शांति से पैदा हो। हम उन माता-पिता को ढेर सारा प्यार देते हैं जिन्होंने देश के खातिर अपने आंसूओं को रोका है। जय हिंद!'
Created On :   13 May 2025 5:38 PM IST