हिमेश रेशमिया रिअलिटी शो के प्रतिभागियों को देंगे बॉलीवुड में काम का मौका

Himesh Reshammiya to give reality show participants a chance to work in Bollywood
हिमेश रेशमिया रिअलिटी शो के प्रतिभागियों को देंगे बॉलीवुड में काम का मौका
हिमेश रेशमिया रिअलिटी शो के प्रतिभागियों को देंगे बॉलीवुड में काम का मौका
हाईलाइट
  • हिमेश रेशमिया रिअलिटी शो के प्रतिभागियों को देंगे बॉलीवुड में काम का मौका

मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। संगीतकार व गायक हिमेश रेशमिया ने एक सिंगिंग-बेस्ड रिअलिटी शो के दो प्रतिभागियों को बॉलीवुड की एक फिल्म में गाने का मौका दिया है।

अपने सह-प्रतिभागी आर्यनंदा बाबू के साथ रनिता बनर्जी को राधा कैसे न जले गाते हुए सुनने के बाद हिमेश इन्हें फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड करने का मौका देने से खुद को रोक न सके।

हिमेश फिलहाल फिल्मकार राजकुमार संतोषी की अगली फिल्म के लिए म्यूजिक कम्पोज कर रहे हैं। इस फिल्म के एक गाने में उन्होंने इन प्रतिभागियों को गाने का मौका दिया है।

जी टीवी के शो सा रे गा मा पा लिल चैंप्स में जज बने हिमेश ने इनसे कहा, फिल्म में इस गाने के तीन संस्करण हैं, इनमें से एक डुएट है और एक सोलो है। तीसरे संस्करण को मैं आप दोनों से गवाना चाहता हूं और इसे आप पर ही पिक्च राइज्ड किया जाएगा। मुझे यकीन है कि आप लोग इस पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देंगे।

एएसएन/एसजीके

Created On :   1 Oct 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story