The Bengal Files Controversy: 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ हंगामा, कोलकाता पुलिस ने रोका कार्यक्रम, भड़के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

- 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ हंगामा
- कोलकाता पुलिस ने रोका कार्यक्रम
- भड़के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर आज शनिवार को रिलीज हुआ। और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट शनिवार दोपहर कोलकाता में रखा गया था। यह ट्रेलर पहले दोपहर 12 बजे रिलीज होना था पर कोलकाता पुलिस ने बीच कार्यक्रम में पहुंचकर इसे रुकवा दिया। इसके चलते हंगामा मच गया और फिल्म का ट्रेलर भी एक घंटे देरी से रिलीज हुआ। इस मामले पर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं।
राजनीतिक दबाव में रद्द हुआ ट्रेलर लॉन्च इवेंट
एएनआई से हुई बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने एक प्रमुख मूवी थिएटर चैन के 'द बंगाल फाइल्स' के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को रद्द करने पर खुलकर बात की। निर्देशक ने कहा, 'फिल्म के ट्रेलर आमतौर पर सिनेमाघरों में लॉन्च किए जाते हैं। हमारी फिल्म का भी ऐसे ही होना था, लेकिन मैं जैसे ही अमेरिका से कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचा तो पता चला कि सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स में से एक ने कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि बहुत अधिक राजनीतिक दबाव है। उनका कहना था कि अगर उन्होंने हमारी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया तो राजनीतिक उथल-पुथल होगी। फिर हमने एक अन्य मल्टीप्लेक्स से बात की तो उन्होंने भी कहा कि माफ कीजिए सर बहुत अधिक राजनीतिक दबाव है, हम ऐसा नहीं कर सकते। अगर हमें यह शुरू से पता होता, तो हम इतनी सारी टीमों और एक्टर को लेकर यहां क्यों आते और इतना पैसा क्यों खर्च करते?'
#WATCH | West Bengal | A ruckus erupted during the release of 'The Bengal Files' trailer in Kolkata today. Actor Pallavi Joshi alleges the trailer launch was not allowed.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
Actor Pallavi Joshi says, " I absolutely did not like the way my film was stopped. Is there freedom of… pic.twitter.com/nKC3ACIV7a
#WATCH | Kolkata, West Bengal | 'The Bengal Files' director Vivek Agnihotri alleges disruption during trailer launch of his film, he says, " If this is not dictatorship/fascism, then what is?...Law and order in your state has failed, and this is the reason that everyone supports… pic.twitter.com/rjQc0jh7iR
— ANI (@ANI) August 16, 2025
हमारी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है
विवेक ने आगे कहा कि जब फिल्म बंगाल पर आधारित है तो इसका ट्रेलर भी तो यहीं लॉन्च होना चाहिए। मैं भी हार मानने वालों से नहीं हूं। फिल्म का ट्रेलर थिएटर की जगह होटल के बैंक्वेट हॉल में रिलीज हुआ। ऐसा पहली बार हो रहा है। लेकिन मैं जानना चाहता हूं हमारी आवाज दबने की कोशिश क्यों हो रही है।
Created On :   16 Aug 2025 5:22 PM IST