बेटे के लिए स्पाइडर मैन बन बैठे रोनेन कीटिंग

Ronen Keating became Spider-Man for his son
बेटे के लिए स्पाइडर मैन बन बैठे रोनेन कीटिंग
बेटे के लिए स्पाइडर मैन बन बैठे रोनेन कीटिंग

लंदन, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। म्यूजिकल बैंड बॉयजोन के गायक रोनेन कीटिंग लॉकडाउन की इस अवधि में अपने बेटे के तीसरे जन्मदिन पर सुपरहीरो स्पाइडर मैन बन बैठे।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, गायक ने कहा कि उन्होंने इस पल को यथासंभव खास बनाने के लिए अपनी कल्पनाओं का भरपूर इस्तेमाल किया।

इंस्टाग्राम पर रोनेन ने बताया कि उन्होंने इस लम्हे के हर एक मिनट का आनंद लिया।

रोनेन ने कहा, वाह! मेरे बेटे कूप्स का तीसरा जन्मदिन वाकई में खास रहा। अपने बेटे का मनोरंजन करने के लिए आज अपनी कल्पनाओं का भरपूर इस्तेमाल किया। हर लम्हें का लुफ्त उठाया।

बैंड के एक और सदस्य कीथ डफी ने भी रोनेन के बेटे को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, हैप्पी बर्थडे कूप्स।

Created On :   27 April 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story