सनी सिंह ने अपने खाने-पीने के शौक पर की बात
- सनी सिंह ने अपने खाने-पीने के शौक पर की बात
मुंबई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्म प्यार का पंचनामा से चर्चा में आए अभिनेता सनी सिंह ने माना कि उन्हें खाने-पीने का जबरदस्त शौक है और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी मां की हाथ के बनाए जायकेदार पकवानों का जमकर लुफ्त उठाया।
अभिनेता ने कहा, लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से मैं अपनी मां की रसोई से जायकेदार पकवानों का लुफ्त उठा रहा हूं और वह जो भी बनाती हैं, मुझे वह सब पसंद आता है। वह हर रोज कुछ न कुछ नया बनाती हैं और चूंकि शूटिंग वगैरह के बंद होने की वजह से मैंने इन व्यंजनों का खुलकर आनंद लिया। बाद में इसे बैलेंस करने के लिए मैं वर्कआउट करूंगा।
उन्होंने आगे कहा, मुझे वाकई में घर पर मम्मी का खाना बनाना काफी पसंद है, खासकर जब वह भरपूर तेल-मसाले से कुछ पकाती हैं। कुछ दिनों पहले अपने चीट डे पर मुझे उनके बनाए समोसे अब भी याद है। मुझे पराठा भी पसंद है। आमतौर पर उनका पकाया गया हर खाना मुझे पसंद है। मुझे घर पर बनी मिठाई भी बहुत अच्छी लगती है, इन्हें बनाए जाने पर मैं कितने पीस खा लेता हूं इसका कोई हिसाब नहीं है।
एएसएन/आरएचए
Created On :   12 Sept 2020 8:30 PM IST