अपकमिंग फिल्म: जाह्नवी कपूर को फिल्म ‘परम सुंदरी’ में कास्ट करने पर बुरी तरह भड़कीं मलयाली एक्ट्रेस पवित्रा मेनन बोलीं-‘हम क्या टैलेंटेड नहीं हैं?’

- जाह्नवी कपूर को‘परम सुंदरी’ में कास्ट करने पर भड़कीं पवित्रा मेनन
- बोलीं-‘हम क्या टैलेंटेड नहीं हैं?’
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही फिल्म का रोमांस और ड्रामा से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया गया था। वहीं फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। लेकिन एक मलयाली एक्ट्रेस को ये ट्रेलर बिल्कुल भी रास नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और फिल्म मेकर्स को लताड़ लगाई। ये एक्ट्रेस फिल्म में जाह्नवी कपूर को कास्ट करने पर भड़कती हुईं नजर आ रही हैं।
जाह्नवी कपूर की कास्टिंग पर भड़कीं पवित्रा
मलयाली एक्ट्रेस पवित्रा मेनन जाह्नवी कपूर की कास्टी से गुस्सा हैं। पवित्रा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में एक्ट्रेस काफी गुस्से में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘मैं एक मलयाली हूं और मैंने परम सुंदरी का ट्रेलर देखा। इसे देखकर मुझे समझ नहीं आता कि ऐसी फिल्मों में एक असली मलयाली एक्टर्स को कास्ट क्यों नहीं जाता? क्या हम कम टैलेंटेड होते हैं?
‘हम सिर्फ जैस्मिन के फूल पहनकर मोहिनीयट्टम नहीं करते’
पवित्रा आगे कहती हैं कि, जैसे मैं हिंदी में बात कर रही हूं, वैसे ही मलयालम भी बहुत अच्छी बोलती हूं। फिर भी मलयाली को हिंदी फिल्म में इस रोल के लिए ढूंढना इतना मुश्किल है?’ आप जानते हैं, हम भी बड़ी-बड़ी चीजें कर चुके हैं। लेकिन अब मुझे लगता है कि अब हर कोई जानता है कि एक मलयाली कैसे बोलता है और वे भी किसी और की तरह सामान्य होते हैं। हम सिर्फ जैस्मिन के फूल पहनकर मोहिनीयट्टम नहीं करते रहते। अगर आप तिरुवनंतपुरम नहीं बोल सकते, तो ट्रिवेंद्रम बोल दो, हम खुश हो जाएंगे।’
यूजर्स कर रहे ऐसे रिएक्ट
बता दें कि पवित्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसपर जाह्नवी के फैंस विरोध जताते नजर आए तो वहीं कुछ यूजर्स पवित्रा का सपोर्ट करते दिखे और कहा आपने अच्छा और सही बोला। बात करें फिल्म ‘परम सुंदरी’ की तो ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Created On :   17 Aug 2025 4:20 PM IST