सुष्मिता-रोहमन ने से ब्रेकअप का लिया फैसला, लिखा रिलेशन नहीं पर दोस्ती रहेगी बरकरार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके बॅायफ्रेंड रोहमन शॅाल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनके ब्रेकअप को लेकर चर्चा मे बने हुए हैं। रोहमन द्वारा अपने दोस्तो के साथ रहने के फैसले को लेकर सुष्मिता-रोहमन के बीच ब्रेकअप के कई कयास लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि बॅालीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उनके ब्रेकअप की चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने बॅायफ्रेंड के साथ एक पोस्ट को शेयर करते हुए सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।
उन्होने पोस्ट पर अपने 16 साल छोटे बॅायफेंड के साथ ब्रेकअप की खबरों को सही करार देते हुए बताया कि उनका और रोहमन शॅाल का रिलेशनशिप काफी समय पहले ही खत्म हो गया था। लेकिन उनके बीच प्यार आज भी बरकरार है। दोनों ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बन कर रहेंगे। वहीं रोहमन ने भी उसी पोस्ट को शेयर करते हुए ब्रेकअप की खबर की पुष्टि कर दी है।
दरअसल, सुष्मिता और रोहमन के बीच 16 साल का अन्तर है। रोहमन जहाँ 30 साल के हैं, तो वहीं सुष्मिता 46 की हैं। सुष्मिता और रोहमन का रिश्ता पिछले ढाई साल से चल रहा था। बता दे कि रोहमन शॉल से पहले सुष्मिता सेन विक्रम भट्ट, वसीम अकरम, रणदीप हुड्डा, रितिक भसीन, मुदस्सर अजीज को डेट कर चुकी हैं और हॅाल ही मे एक्ट्रेस की चल रही लव स्टोरी पर भी अंकुश लग गया है।
सुष्मिता सेन और रोहमन बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स मे गिने जाते थे। रोहमन की सुष्मिता के साथ-साथ उनकी दोनों बेटियो के बीच भी अच्छी मेल-जोल है। वो खुद को उन दोनों का पिता बताते आ रहे हैं। फैंस दोनो की सादी की चर्चा भी कर रहे थे, पर अचानक हुए ब्रेकअप के इस फैसले से फैंस को एक झटका सा लगा है। उनके दिलो मे एक मायूसी सी छा गई है।
Created On :   23 Dec 2021 11:40 PM IST