दैनिक भास्कर हिंदी: 'कोमोलिका' जल्द करने वाली हैं धमाकेदार डिजिटल डेब्यू, इस वेब सीरीज में आएंगी नजर

April 3rd, 2021

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस आमना शरीफ जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाली है। 'कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' का किरदार निभाने के बाद आमना का नाम काफी चर्चा में रहा था। टीवी और बॉलीवुड में काम करने के बाद एक्ट्रेस पहली बार वेब सीरीज करने की तैयारी में है। आमना जल्द ही वेब सीरीज Damaged 3 से धमाकेदार एंट्री करने वाली है। बता दें कि, इसके 2 सीजन काफी हिट साबित हुए है। अब देखना होगा कि,तीसरे सीजन में लोगों को टेलेंटेड आमना शरीफ का काम कितना पसंद आता है।

आमना शरीफ है काफी खुश

  • आमना शरीफ ने हिट सीरियल 'कहीं तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की' से लोगों का खूब मनोरंजन किया है।
  • आमना बॉलीवुड की 6 फिल्में भी कर चुकी है।
  • साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में काम करने के लिए आमना काफी एक्साइटेड है।
  • बता दें कि सोशल मीडिया पर आमना बिग फैंन फॉलोइंग शेयर करती है।
  • ये पहली ओटीटी पारी है। जिसमें आमना काफी अलग अंदाज में नजर आनेवाली हैं।
  • Damaged 3 के पहले दो सीजन काफी हिट साबित हुए हैं जिसमे अमृता खानविलकर मुख्य किरदार में थी और अब इसके तीसरे सीजन के लिए आमना शेरीफ़ को लिया गया हैं।
  • आमना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। फिलहाल इंस्टाग्राम में उनके 1.5m फॉलोअर्स है।