भारतीय सेना के सा​थ विक्की कौशल का यादगार लम्हा, इंस्टा पर किया शेयर

Vicky Kaushal elated to spend time with Indian Army
भारतीय सेना के सा​थ विक्की कौशल का यादगार लम्हा, इंस्टा पर किया शेयर
भारतीय सेना के सा​थ विक्की कौशल का यादगार लम्हा, इंस्टा पर किया शेयर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल, जिन्होंने 'उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया था। एक बार फिर विक्की सैनिक के रुप में आपके सामने आने वाले हैं। दरअसल, अपनी नई फिल्म के लिए विक्की हालही में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से मिले। इस दौरान उन्हें भारतीय सैनिकों और उनकी चिंताओं को बहुत करीब से जाना था।

'मसान' स्टार विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर भारतीय सेना के जवानों के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- "अरुणाचल प्रदेश के तवांग के भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का अवसर प्राप्त करने को मिला।"

इसके अलावा कौशल पीरियड ड्रामा 'तख्त', 'भूत भाग एक - द हॉन्टेड शिप' जैसी फ़िल्मों में नज़र आने वाले हैं। 

Created On :   1 Aug 2019 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story