अपकमिंग फिल्म: सामने आया मैडॉक की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' का टीजर, रोमांस करते नजर आए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना

सामने आया मैडॉक की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा का टीजर, रोमांस करते नजर आए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना
  • सामने आया फिल्म 'थामा' का टीजर
  • रोमांस करते नजर आए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मैडॉक फिल्म्स एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है- ‘थामा’। बीते दिनों फिल्म की अनाउंसमेंट एक वीडियो के साथ की गई थी जिसमें ये साफ किया गया था कि इस बार फिल्म थामा में स्त्री, भेड़िया और मुंज्या से ज्यादा खतरनाक विलेन होने वाला है। अब मेकर्स ने फिल्म टीजर रिलीज रिलीज कर दिया है। टीजर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना रोमांस करते नजर आए हैं साथ ही नवाज का भी लुक देखने को मिला है।

मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी है 'थामा'

मैडॉक फिल्म के यूट्यूब चैनल से फिल्म 'थामा' का टीजर रिलीज किया गया है। 'थामा' दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी है फिल्म है। टीजर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना और रश्मिका को जंगल में दिखाया गया है। सवाल सुनाई देता है, 'रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक'। जवाब मिलता है, '100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं'।

इसके बाद जैसा कि हर लव स्टोरी में होता है, टीजर में रश्मिका-आयुष्मान की प्रेम कहानी के बीच भी कुछ मुसीबतें आती हैं, जिनमें हॉरर भी शामिल है। जंगल में जानवरों के साथ आयुष्मान दो-दो हाथ करते हैं। फिल्म लव स्टोरी है, लेकिन इसमें प्यार के साथ खूनी खेल भी है।मैडॉक फिल्म्स ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर टीजर की जानकारी दी है। इसके साथ लिखा है, 'ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभी इतना खूनी'!

प्रहलाद चा और मलाइका का आइटम नंबर

फिल्म 'थामा' का टीजर करीब 1 मिनट 49 सेकेंड का है। काफी दिलचस्प है। इस फिल्म के टीजर में मलाइका अरोड़ा की भी डांस करते हुए झलक है, यानी फिल्म में दर्शकों को उनका आइटम नंबर देखने को मिलेगा। इसके अलावा 'पंचायत' सीरीज के प्रहलाद चा यानी एक्टर फैसल मलिक भी हैं। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे भी 'थामा' का हिस्सा हैं।

Created On :   19 Aug 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story