फिल्म कलेक्शन: मंगलवार को भी फिल्म ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ ने की जमकर कमाई, ‘महावतार नरसिम्हा’ का रहा ऐसा हाल, यहां देखें कलेक्शन

- मंगलवार को भी फिल्म ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ ने की जमकर कमाई
- ‘महावतार नरसिम्हा’ का रहा ऐसा हाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े स्टार्स की फिल्में धमाल मचा रही है। एक ओर है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और दूसरी ओर है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’। दोनों ही सुपरस्टार की फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला रहा है। दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही है। हालंकि कुली ने वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया है। ऋतिक की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ में कमाल का एक्शन दर्शकों को देखने को मिल रहा है। दोनों फिल्मों को थिएटर में 6 दिन पूरे हो चुके हैं। तो चलिए जानते हैं अब तक इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन कर लिया है-
वॉर 2’ का मंगलवार का कलेक्शन
ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने मंगलवार यानी 6वें दिन 8.35 करोड़ रुपये कमाए। इसका कुल कलेक्शन भी अब तक 192.85 करोड़ रुपये हो चुका है। 400 करोड़ के बजट में बनीं यह फिल्म चंद दिनों में ही अपने आधे बजट को वसूलने के करीब पहुंच चुकी है। बता दें किं, ‘वॉर 2’ भी एक्शन फिल्म है लेकिन इसमें एक स्पाई यानी जासूस की कहानी दिखाई गई। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं।
‘कुली’ का मंगलवार का कलेक्शन
रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन बेस है, इसलिए जब भी उनकी फिल्में रिलीज होती हैं तो जमकर कमाई करती हैं। मंगलवार यानी 6वें दिन ‘कुली’ ने 9.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल कलेक्शन भी 216.01 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म ‘कुली’ 350 करोड़ रुपये में बनी है। यह अपने आधे बजट से अधिक की कमाई अब तक कर चुकी है। इसी तरह फिल्म कमाई करती रही तो जल्द ही अपना बजट वसूल कर लेगी। फिल्म ‘कुली’ एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है, इसमें रजनीकांत लीड रोल में हैं। साथ ही फिल्म में नागार्जुन, आमिर खान और श्रुति हासन जैसे कलाकार भी हैं
‘महावतार नरसिम्हा’ पर बरसे करोड़ रुपये
एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को थिएटर में 26 दिन हो चुके हैं। 4 करोड़ के बजट में बनीं यह फिल्म अब तक 215.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। मंगलवार को इसका कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपये रहा है। यह फिल्म भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह की पौराणिक कहानी कहती है।
Created On :   20 Aug 2025 11:10 AM IST