फिल्म कलेक्शन: 200 करोड़ी बनी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’, कुली’ की भी जारी रफ्तार, जानें एक हफ्ते में 'कुली' या 'वॉर 2' कौन निकला आगे?

- 200 करोड़ी बनी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’
- कुली की भी जारी रफ्तार
- जानें एक हफ्ते में 'कुली' या 'वॉर 2' कौन निकला आगे?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। दोनों ही सुपरस्टार की फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला रहा है। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन से हैरान कर रही हैं। इन दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए अब एक हफ्ता हो चुका है। हालांकि, ‘कुली’ ऋतिक की ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ती दिख रही है। कुली की बात करें तो इस इंडिया के साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया गया है। ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म हर जगह छाई रही थी।
फिल्म कुली कलेक्शन
रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। अब अपने आठवें दिन गुरुवार को भी फिल्म ने अच्छे आंकड़े हासिल किए हैं। फिल्म ने गुरुवार को 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि बुधवार को ये कलेक्शन 7.50 करोड़ रुपए था। इस तरह से आठ दिनों में फिल्म अब तक कुल 229.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्म वॉर 2 कलेक्शन
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को 5.75 करोड़ रुपए हासिल करने वाली ‘वॉर 2’ का कलेक्शन गुरुवार को और भी कम हो गया। आठवें दिन गुरुवार को फिल्म सिर्फ 5 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। अब आठ दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 204.25 करोड़ रुपए हो गया है।
Created On :   22 Aug 2025 11:38 AM IST