ध्रुव राठी वीडियो विवाद: सिख गुरुओं का AI वीडियो बनाकर विवादों में फंसे यूट्यूबर ध्रुव राठी, FIR की उठी मांग, एसजीपीसी ने जताई आपत्ति

सिख गुरुओं का AI वीडियो बनाकर विवादों में फंसे यूट्यूबर ध्रुव राठी, FIR की उठी मांग, एसजीपीसी ने जताई आपत्ति
  • सिख गुरुओं का AI वीडियो बनाकर विवादों में फंसे यूट्यूबर ध्रुव राठी
  • FIR की उठी मांग
  • एसजीपीसी ने जताई आपत्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हरियाणा के रहे वाले फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। ध्रुव राठी के एक यूट्यूब वीडियो ने इस विवाद को खड़ा कर दिया है। ध्रुव राठी ने 'बंदा बहादुर' की कथा पर आधारित एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर 'द राइज आफ सिख' के नाम से अपलोड किया है। इस वीडियो को उन्होंने एआई तकनीक के जरिए एनिमेट कर बनाया है। इस वीडियो का अब पंजाब में भारी विरोध किया जा रहा है। FIR करने तक की मांग उठी रही है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और अकाली दल ने तो यूट्यूबर राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

SGPC ने कही ये बात

SGPC के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने एआई एनिमेटेड वीडियो को लेकर ध्रुव राठी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "ध्रुव को सिख इतिहास को विकृत करने के लिए एआई का उपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है सिख इतिहास और गुरुओं से संबंधित विषयों को पूरे सम्मान के साथ लेना चाहिए। इन विषयों को व्यवसायीकरण से दूर रखना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "ध्रुव राठी के वीडियो में गुरु गोबिंद सिंह और अन्य सिख गुरुओं के लिए AI एनिमेशन का उपयोग बेहद अनुचित है ऐसा करना तथ्यात्मक रूप से भी गलत है।"

मनजिंदर सिरसा ने भी लगाई क्लास

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिरसा ने एक्स पर कहा, "मैं, ध्रुव राठी के हालिया वीडियो "सिख योद्धा जिसने मुगलों को भयभीत कर दिया" की निंदा करता हूं। यह वीडियो न केवल तथ्यात्मक रूप से त्रुटिपूर्ण है बल्कि सिख इतिहास और भावनाओं का घोर अपमान भी है। साहस और दिव्यता के अवतार श्री गुरु गोबिंद सिंह को एक बच्चे के रूप में रोते हुए दिखाना सिख धर्म की मूल भावना का अपमान है।"

उन्होंने कहा, "डीएसजीएमसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है डीएसजीएमसी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले उनके यूट्यूब अकाउंट की समीक्षा करने को कहा है। दिल्ली पुलिस को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य के लिए धारा 295ए के तहत ध्रुव राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। सिख समुदाय पवित्र इतिहास के साथ छेड़छाड़ को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा!"

Created On :   19 May 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story